बेगूसराय/कौनैन

जिले में एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मुफस्सिल थाने की पुलिस के द्वारा हत्या कांड के एक मुख्य आरोपी मो. औरेंजेब को गिरफ्तार कर के छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.मो.इम्तियाज की पत्नी पीड़िता सादिया परवीन ने मीडिया को बताया कि मुख्य हत्यारा मो.औरंगजेब सोमवार की शाम अपने हरदिया स्थित घर पर पहुंचा था.जहां ग्रामीणों के सहयोग से उक्त आरोपी को पकड़ कर मुफ्सिल थाने के हवाले कर दिया था.

जिसके बाद मुफसिल पुलिस ने ग्रामीणों के सामने ही आरोपी मो. औरंगजेब को छोड़ दिया.जिसके बाद हमने पुलिस के गलत रवैए के खिलाफ को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष से थाने पर मिलने पहुंचे लेकिन थानाध्यक्ष ने संतोषजनक बात नहीं बताए।जिससे हम आक्रोशित हैं.वहीं इम्तियाज के भाई मो. गौसुल ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद औरंगजेब का जिला सत्र एवं न्यायधीश के दशम कोर्ट ने सोमवार को ही उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.आरोप है कि पुलिस ने उसे पकड़ कर छोड़ दिया है.वहीं पीड़िता ने कहा कि अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो आने वाले समय में इस मामले की शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से करूंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.