मधुबनी/करीमुल्लाह

आज जब विकास के तमाम दावे किए जा रहे हैं, आपको जान कर हैरानी होगी कि महज कुछ किलोमीटर की एक अतिमहत्वपूर्ण बाईपास सड़क का सही से निर्माण पिछले एक दशक से नही हो पा रहा है.ये इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये बायपास सड़क दो राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ कर सड़क को जाम और भीड़ से मुक्त बनाती है


ये सड़क एनएच 105 में जयनगर शहर के रजिस्ट्री कार्यालय से होकर वाया आनंद मोहल्ला-यूनियन टोल होते हुए नेपाली गुमती के समीप यूनियन टोला में निकली है, जहां से एनएच 104 मिलती है इस सड़क में.मधुबनी जिले के जयनगर की अति महत्व रखने वाली बाईपास रोड, जो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से नही बन पाई है.

स्थानीय मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर ही पानी में धान रोपा एवं नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया


आज इस बाबत स्थानीय मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर ही पानी में धान रोपा एवं नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.जयनगर नगर पंचायत अंतर्गत आनंदपुर मोहल्ला, वार्ड नं-10 का है ये रोड, जो आज तक नहीं बन पाया है.पता ही नहीं चलता पानी मे रोड या रोड में पानी.नगर पंचायत प्रशासन इसको कामधेनु गाय बना ली है, हर बार मोटरेबुल कर पैसा बनाया जाता है नगर पंचायत के द्वारा.पर अब यह नहीं होने दिया जाएगा, जब तक इसका समाधान नहीं होता है.जब तक सही रोड नही बनता है, तब तक वार्ड नं 10 के निवासी के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.