बिहारशरीफ/डॉ अरुण कुमार मयंक


समस्तीपुर ट्रिपल मर्डर के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर प्रतिवाद सभा आयोजित किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने समस्तीपुर के आधारपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना की कड़ी निन्दा की तथा हत्याकांड के अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.नेताओं ने उक्त वारदात के दौरान निष्क्रिय भूमिका में रहे थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी और डीएम- एसपी पर कार्रवाई की मांग भी की.उन्होंने कहा कि भाजपा, संघ परिवार व हिन्दुपुत्र संगठन के लोगों ने उकसावापूर्ण कार्रवाई करके अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला के लिए प्रेरित किया .इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.माले नेताओं ने कहा कि सुशासन का राग अलापने वाले नीतीश कुमार के राज में कानून का राज समाप्त हो चुका है.भाजपा-संघ परिवार संरक्षित भगवा गुण्डों और अपराधियों का राज चल रहा है.


कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लीग के उपाध्यक्ष इक़बालुज्जफर, राजद बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अंसारी, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद, चन्द्रिका रविदास, ठेला फुटपाथ वेन्डर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव, जिला सचिव रामदेव चौधरी, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, माले नेता नसीरुद्दीन, रामप्रीत एवं इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान, अब्दुल्ला आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.