बेगूसराय/कौनैन

जिले में पत्रकारों पर लगातार हमले के खिलाफ उपमुख्यमंत्री से मिल आक्रोश किया गया.पत्रकारों ने कहा कि हमलावरों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई ज़रूरी है.बुधवार को बेगूसराय आयीं डिप्टी सीएम रेणु देवी को जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष विजय कांत और संगठन सचिव अजय शास्त्री ने पत्रकारों पर हो रहे हमले से अवगत कराया तथा कार्रवाई करने की मांग की. रेणु देवी ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की हमें पूर्ण जानकारी दें उसके बाद पत्रकारों पर हमले करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.पत्रकारों पर हमले करने वाले दोषी किसी पार्टी के सदस्य क्यों न हो उस पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले बलिया के पत्रकार संतोष राय पर राजद नेताओं और मंझौल के पत्रकार संजय कुमार पर भाजपा नेताओं द्वारा जानलेवा हमले किए गए थे. जिसमें अब तक हमले करने वाले दोषी पुलिस के पकड़ से बाहर है. पत्रकारों पर हमले करने वाले दोषियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. डिप्टी सीएम सह बेगूसराय की प्रभारी मंत्री रेणु देवी पहली बार बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा करने आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.