मंथन डेस्क

GAYA:शहर के प्रतिष्ठित मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी मगध विश्वविद्यालय बोधगया में नवाज़े गये.ज्ञात हो कि स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था.यह संगोष्ठी 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.इस कार्यक्रम के समापन सत्र में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी को सम्मानित किया गया.

इस समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० तपन शांडिल्य , कुलपति श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची झारखंड, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० आर० सी० सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ) नई दिल्ली उपस्थित थे.इस समापन सत्र की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने की .इस अवसर पर प्रो० मोहम्मद इश्तियाक, पूर्व कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया, डॉ० समीर कुमार शर्मा, कुलसचिव मगध विश्वविद्यालय बोधगया, प्रो० जावेद अंजुम, अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग मगध विश्वविद्यालय बोधगया, डॉ० शैलेंद्र कुमार , आयोजन सचिव मगध विश्वविद्यालय बोधगया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

इस संगोष्ठी के समापन सत्र में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.ज्ञातव्य है कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया से संबद्ध महाविद्यालयों में से केवल मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव को ही समापन सत्र में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव को सम्मानित किए जाने पर कॉलेज में प्रसन्नता का माहौल है और महाविद्यालय परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है.इस खुशी के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मोहम्मद अली हुसैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिव शबी आरफीन शमसी को मुबारकबाद पेश की है.

By admin

4 thoughts on “नवाज़े गये शबी,गौरवान्वित हुआ मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज”
  1. Wow, wonderful blog structure! How long have you ever
    been running a blog for? you made running
    a blog glance easy. The full glance of your website is magnificent, as neatly as the content material!
    You can see similar here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published.