GAYA:लोकसभा चुनाव को लेकर गया की राजनीति भी ख़ूब गरमायी हुई है.बोधगया की मशहूर शख़्सियत साहेब उद्दीन अंसारी ने असद उद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का दामन थाम लिया है.साहेब लोकप्रिय समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे.पार्टी में राष्ट्रीय प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे.वसीम नैयर अंसारी के नेतृत्व में बनी पार्टी के भटकाववादी नीति का विरोध करते हुए साहेब ने LSP की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था.साहेब ने वसीम नैयर अंसारी पर संघ की गोद में बैठने का आरोप लगाया है.आरोप लग रहा है कि एलएसपी भाजपा और एनडीए से मिल गयी है.साहेब ने समय मंथन से कहा कि हमारी विचारधारा भाजपा,आरएसएस से मेल नहीं खाती है.बहुत उम्मीदों के साथ हमने एक राजनीतिक दल एलएसपी का गठन किया था.इसके विस्तार में ख़ून-पसीना एक कर दिया.लेकिन,पार्टी बहुत जल्द अपने विचारधारा से भटक गयी.बिना सलाह-मशविरा के पार्टी ने एनडीए को समर्थन देने का फैसला ले लिया.पूरी पार्टी आलोकतांत्रिक तरीक़े से चल रही है.

आदिल हसन,माजिद हुसैन,साहेब उद्दीन अंसारी

मालूम हो कि साहेब उद्दीन अंसारी अपने समाज में बड़े क़द के नेता हैं.किशनगंज में AIMIM के उम्मीदवार अख़्तरुल ईमान के नामांकन में शामिल हो कर उन्होंने ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.इस मौक़े पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अख़्तरुल ईमान,पार्टी के बिहार प्रभारी माजिद हुसैन,यूथ प्रेसिडेंट और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने साहेब उद्दीन का गर्मजोशी से स्वागत किया.साहेब उद्दीन अंसारी ने सोशल मीडिया पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए असद उद्दीन ओवैसी,अख़्तरुल ईमान,आदिल हसन और पार्टी के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि पसमांदा समाज यानी अंसारी समाज के बेटा को इज़्ज़त देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया.उन्होंने यह भी लिखा कि अख़्तरुल ईमान हम सबका इमाम है.वक़्त के यज़ीद से मिलकर लड़ना है.मगध में मुस्लिम अपनी सियासत और अपनी क़यादत को मज़बूत करना है.

साहेब उद्दीन अंसारी आदिल हसन के साथ

साहेब के AIMIM जॉइन् कर लेने से एलएसपी को ज़ोर का झटका लगा है.और ओवैसी की पार्टी को गया सहित पूरे मगध में एक ताक़त मिली है.साहेब हर तरह से मज़बूत आदमी हैं.ज़िले में अपने व्यवहार और कार्यों से पहचान रखते हैं.अंसारी समाज के बड़े नेता हैं.दूसरे समाज में भी लोकप्रिय हैं.AIMIM जॉइन् करने पर सभी जाति ने स्वागत किया है.साहेब कहते हैं कि पूरे मुल्क में बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यकों,दलितों,दबे-कुचले आवाम की इकलौती आवाज़ हैं.अख़्तरुल ईमान बिहार में उस आवाज़ की इमामत कर रहे हैं.


By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.