PATNA:ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है और दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 2025 में “सीएम इन वेटिंग” ही रह जायेंगे तेजस्वी यादव.कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा है कि नीतीश कुमार जी को बिहार की राजनीति का चाणक्य ऐसे ही नहीं कहा जाता है, देश बचाने लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन के असल पीलर नीतीश कुमार के साथ जिस तरह का बर्ताव महागठबंधन के कुछ नेताओं ने किया वह दृश्य जनता से छिपा हुआ नहीं है.नीतीश कुमार जिसके वर्तमान 16 सासंद उसे राहुल गांधी जी को इंडिया गठबंधन में बने रहने के लिए जो सम्मान देना चाहिए था वह नहीं दिया.जिसके पास एक भी सांसद नहीं उसके साथ मटन खाने में ही कांग्रेस के बड़के नेता भुतला गए.

नतीजा ये हुआ के बिहार की राजनीति की दशा-दिशा तय करने वाले नीतीश कुमार “इंडीया” गठबंधन के “ठगबंधन” को समय से पहले ही भांप गए और मटन खाने,खिलाने वाले नेताओं से अलग होकर अपने पुराने सहयोगी के साथ हाथ मिलाकर मजबूती से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने में व्यस्त हो गए.”इंडिया” गठबंधन से नीतीश जी के अलग होने से न सिर्फ बिहार की राजनीति में हलचल मचा बल्कि देश की राजनीतिक हवा ही बदल गई.कांग्रेस के बड़के नेता को इतना के बाद भी मटन का स्वाद गड़बड़ नहीं लगा.वहीं अपनी पार्टी, अपने कार्यकर्ता की कुर्बानी को ताक पर रखकर कांग्रेस को मजबूत करने, भाजपा को देश की सत्ता से हटाने का संकल्प लेकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पप्पू यादव को भी कांग्रेस ने बिहार में सम्मान नहीं दिया.

अब सवाल ये है के कांग्रेस जो इन दिनों बिहार में ऑक्सीजन पर टिकी हुई है और राजद के आगे नतमस्तक बनी हुई है वह देश कैसे जीतेगी? कैसे मोदी के 400 पार पर विराम लगायगी? ये तो आने वाले 4 जून, 2024 के परिणाम के बाद ही पता चल पायगा.दूसरी ओर भाजपा से हाथ मिलाने, लोकसभा उम्मीदवार से टिकट के नाम पर 5-10 करोड़ रुपए लेने का आरोप झेलने वाली राजद के नेता जिस तरह से आबादी के हिसाब से जिस समुदाय को टिकट मिलना चाहिए नहीं देकर उस समुदाय को किनारा लगाकर 2025 में मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं.क्या वह अपना ख्वाब पूरा कर पायेंगे? अपने साथ नाइंसाफी झेलने वाली बिहार की दूसरी सबसे बड़ी आबादी की नाराजगी इस बात का खुला चैलेंज दे रही है के तेजस्वी यादव जिस प्रकार से हेकरी में राजनीति कर रहे हैं वह बिहार में “सीएम इन वेटिंग” ही रह जायेंगे…!!!

By admin

2 thoughts on “सीएम इन वेटिंग ही रह जायेंगे तेजस्वी यादव:नज़रें आलम”
  1. Wow, amazing blog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
    you made blogging glance easy. The entire look of your
    site is great, let alone the content! You can see similar
    here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published.