आरा/मनीष

आरा में चंदवा मोड़ पर जावा बाइक का एक्सक्लूसिव शोरूम खुला, एसआर मोटरबाइक्स का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि एसआर मोटर बाइक्स जावा बाइक का पूरे शाहाबाद में एकमात्र शोरूम है.जो शाहाबाद में व्यापार और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगा .उन्होंने कहा कि जावा बाइक का इस्तेमाल किया है और यह एक आरामदेह और शानदार गाड़ी है .उन्होंने शोरूम के चेयरमैन संजीव गुप्ता ,अनुज गुप्ता और संदीप गुप्ता को शुभकामना देते हुए शोरूम के उज्जवल भविष्य की कामना की.

विशिष्ट अतिथि अवधेश नारायण सिंह सभापति बिहार विधान परिषद ने भी संजीव गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि जावा बाइक आज के युवाओं की सोच और उनके रुचियों के अनुकूल है.चेयरमैन संजीव गुप्ता ने कहा कि जावा बाइक आज के युवाओं की पहली पसंद है.यह पहला बाइक है इसमें डबल साइलेंसर के साथ रेडी वाटर भी है और लो मेंटेनेंस के साथ इस बाइक में वाइब्रेशन नहीं है.इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.जिसमें लिक्विडकूल इंजन का प्रयोग किया जाता है.इस बाइक का माइलेज 45 किलोमीटर है.एसोसिएट डायरेक्टर संकेत गुप्ता और ऋषभ गुप्ता ने कहा कि आज 8 बाइक की बिक्री हुई है और विश्वकर्मा पूजा के दिन भी 10 बाइक की बुकिंग हो चुकी है.इस अवसर पर दीपक गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता ,अनुज गुप्ता ,बिट्टू गुप्ता, भानु गुप्ता ,शंकर चौरसिया, आदित्य जैन ,वैभव जैन, वार्ड पार्षद पुष्पा कुशवाहा, नीरज कुमार ,आरा रोटरी क्लब के सचिव निशीकांत कुमार,गोपाल प्रसाद,सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन प्रकाश का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.