Patna:सोमवार को एक-एक कर राजद,लोजप और जाप ने अपने प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी.तीनों पार्टियों की सूची में गया को महत्व दिया गया है.गया को प्रत्येक पार्टी से एक-एक प्रवक्ता मिला है.लोजपा की शोभा सिन्हा,जाप के उमैर उर्फ टिक्का खान और राजद के कुमार सर्वजित गया के रहने वाले हैं.शोभा गया शहर से लोजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं,जिला परिषद की अध्यक्ष भी रही हैं.टिक्का खान जिला परिषद के सदस्य और जाप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं.शेरघाटी से उन्होंने भी पार्टी के सिम्बल पर विधानसभा चुनाव में क़िस्मत आज़मा चुके हैं.कुमार सर्वजित बोधगया से राजद के मौजूदा विधायक हैं.

लोजपा (चिराग गुट) के प्रवक्ताओं की सूची में शामिल कृष्ण सिंह कल्लू को प्रदेश मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि निशांत मिश्रा और रवि रंजन कर्ण को सहायक मीडिया प्रभारी बनाया गया है.राजू तिवारी के मुताबिक, चिराग पासवान के निर्देश के आलोक में अशरफ अंसारी, सुरेंद्र विवेक, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, अमर आजाद एवं प्रो. विनीत सिंह को प्रवक्ता और साजेश पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश प्रसाद, शोभा सिन्हा, संगीता तिवारी, कृष्ण सिंह कल्लू, राजेश वर्मा, अभय सिंह, विकास मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय, चंदन सिंह और सुरभि ठाकुर को पैनलिस्ट प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.

जन अधिकार पार्टी (जाप) ने नए प्रवक्ता मनोनीत किए हैं.छह राष्ट्रीय और 13 प्रांतीय प्रवक्ता बनाए गए हैं.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अनुमति के बाद प्रधान महासचिव रघुपति सिंह ने प्रवक्ताओं की सूजी जारी की.पार्टी ने दिनेश सिंह उर्फ भाई दिनेश को मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया है.रामचंद्र सिंह यादव, प्रेमचंद सिंह, फजील अहमद, शोएब जमई, रानी चौबे को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.प्रांतीय प्रवक्ता की सूची में संजीव मिश्र, उमैर उर्फ टिक्का खान,नागेंद्र सिंह, मनोज झा, मुक्तेश्वर सिंह, अवधेश कुमार लालू, बबन कुमार यादव, शहान परवेज, राजेश राय कुशवाहा, अभिजित सिंह, संजय सिंह पप्पू को जगह दी गई हैं.राजीव कन्हैया और सुप्रिया खेमका को मीडिया पैनलिस्ट में जगह दी गई है.

लालू प्रसाद की पार्टी ने मनोज झा और नवल किशोर यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.वहीं भाई विरेंद्र मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं.प्रदेश के 19 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम दिया गया है.
राजद द्वारा जारी की गई सूची में मीडिया के लिए हर दिन उपलब्ध रहने वालों में मृत्युजंय तिवारी, शक्ति यादव, चितरंजन गगन, प्रशांत कुमार मंडल, बंटू सिंह, एजाज अहमद, सारिका पासवान, एमएम अनवर हुसैन और संजीव सहाय के नाम शामिल हैं.इसी तरह भाई विरेंद्र, एज्या यादव और डा सेवा यादव हफ्ते में तीन दिन पत्रकारों के लिए उपलब्ध रहेंगे.वहीं समीर कुमार महासेठ, रितु जायसवाल, आभा रानी, कुमार सर्वजीत, अख्तरूल इस्लान शाहीन और इकबाल मोहम्मद शमी दो दिन पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करेंगे.

One thought on “बिहार में राजद, लोजपा, जाप ने जारी की प्रवक्‍ताओं की सूची,गया से बने तीन प्रवक्ता”

Leave a Reply

Your email address will not be published.