Patna:शनिवार को अल्पसंख्यक जदयू प्रकोष्ठ उत्तर बिहार कमेटी की घोषणा कर दी गयी.पटना दफ़्तर में अध्यक्ष मोहम्मद जमाल ने 20 उपाध्यक्ष,35 महासचिव,11 सचिव,7 कार्यकारिणी और 7 विशेष आमंत्रित सदस्य सहित 74 सदस्यीय कमेटी का एलान किया.जेड ए इस्लामिया कॉलेज सीवान के सचिव ज़फर गनी को उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेवारी सौंपी गयी है.ज़फर गनी लंबे समय से जदयू से जुड़े हैं.मुस्लिम राजनीति में गहरी दिलचस्पी है.विधानसभा चुनाव में भी क़िस्मत आज़मा चुके हैं.लंबा राजनीतिक अनुभव के कारण मोहम्मद जमाल ने उन्हें अपनी कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया है.

ज़फर गनी सत्ता और संगठन के प्रमुख अंग हैं.उनके उपाध्यक्ष बनने पर कई लोगों ने बधाई दी है.

ज़फर गनी सीवान स्थित जेड ए इस्लामिया कॉलेज के सचिव हैं.जेड ए इस्लामिया एक शैक्षणिक संस्थान है.इसके अंदर एक स्कूल भी संचालित है.ज़फर गनी और उनके पिता का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है.सीवान में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण इनकी ज़मीन पर ही हुई है.कोविड महामारी की रोकथाम में भी इन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई है.इस्लामिया कॉलेज में अमेरिकन कंपनी की दो ऑक्सिजन कंसेनरेटर लगाया गया है.ज़फर गनी सत्ता और संगठन के प्रमुख अंग हैं.उनके उपाध्यक्ष बनने पर कई लोगों ने बधाई दी है.

2 thoughts on “ज़फर गनी बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर बिहार के उपाध्यक्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published.