पटना:जदयू की बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नई प्रदेश कमेटी की घोषणा की है.वहीं कहा कि देश में जदयू पहली पार्टी है, जिसने महिलाओं को 33 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी दी है.इससे पहले यह काम किसी सियासी पार्टी ने नहीं किया है.क्योंकि हमारे नेता नीतीश कुमार महिलाओं के अधिकार की महज बात नहीं करते हैं, बल्कि धरातल पर दिखाते भी हैं.नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल हैं.बिहार चुनाव के बाद पहली बार पार्टी ने संगठन में इतना बड़ा फेरबदल किया है.

211 की कमिटी में मात्र 17 मुसलमान,7 प्रवक्ता में एक भी मुस्लिम नहीं.विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर ग़ुलाम गौस और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को मिला उपाध्यक्ष पद मिला है.मेजर इक़बाल हैदर खान की तरक़्क़ी हो गयी है.अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से छलांग लगा कर सीधे मेन कमिटी में पहुंच गये हैं.,उमेश कुशवाहा की टीम में उन्हें महासचिव बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.