Patna:लोजपा में टूट और हलचल के बीच धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरु शर्मा ने दिल्ली में चिराग़ पासवान से मुलाक़ात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.धीरु शर्मा विधानसभा चुनाव में नवादा सीट से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से ओवैसी गठबंधन के प्रत्याशी थे.राजनीति में एक दशक का अनुभव है.अपने समाज के अलावा मुसलमानों से भी इनका संबंध मधुर है.इनकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती है.यही वजह है कि युवाओं में लोकप्रिय हैं.लंबे समय से राजनीति में होने की वजह से राजनीतिक समझदारी गहरी है.

धीरु शर्मा ,चिराग पासवान का अभिनंदन करते

गया निवासी धीरु शर्मा का लोजपा में स्वागत करते हुए चिराग ने पार्टी की सदस्यता भी दिलायी.धीरु शर्मा ने बताया कि चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा से पार्टी बिहार में संघर्ष की नींव डालेगी और मज़बूती से खड़ी होगी.धीरु शर्मा का कहना है कि बिहार को चिराग पासवान जैसे सुलझे,समझदार और सख़्त फैसला लेने वाले नेता की जरूरत है.जो बिहार को फ़र्स्ट बनाने के लिए संघर्ष और त्याग की भावना रखते हैं.रामविलास पासवान जी के असली वारिस चिराग पासवान ही हैं.पासवान जाति समेत मुस्लिम,सवर्ण सभी लोगों को चिराग पासवान में रामविलास जी का अक्स नज़र आता है.चिराग पासवान बिहार का भविष्य हैं.हम अपनी योग्यता से पार्टी को मगध में मज़बूत करेंगे और चिराग पासवान के साथ मज़बूती से खड़े रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.