नीतीश कुमार क़ाबीना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान राज्य के बाहर भी बिहार की शान बढ़ा रहे हैं.उनकी लोकप्रियता पटना से मुम्बई तक सिर चढ़ कर बोल रही है.रविवार को मुंबई के ताज होटल में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

पटना/सेराज अनवर

नीतीश कुमार क़ाबीना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान राज्य के बाहर भी बिहार की शान बढ़ा रहे हैं.उनकी लोकप्रियता पटना से मुम्बई तक सिर चढ़ कर बोल रही है.रविवार को मुंबई के ताज होटल में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.बाबा सिद्दीक़ी की इफ़्तार पार्टी देश भर में प्रसिद्ध है और बहुत ख़ास होती है.इस इफ़्तार पार्टी में बॉलीवुड का जमघट लगता है.फिल्म स्टार शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर हस्तियां मौजूद रहती हैं.कल भी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.सलमान अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान के साथ इस आयोजन में शामिल हुए.इस मौक़े पर ज़मा खान की सलमान ,शाहरुख़ से मुलाक़ात हुई.बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान से मिल सलमान और शाहरुख़ ख़ुश हुए.

ज़मा खान से मिलते शाहरुख़ खान,बाबा सिद्दीक़ी,कांग्रेस विधायक शकील खान भी साथ में

दो साल के कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार यहां इफ्तार पार्टी की रौनक़ देखी गयी. जहां सलमान काली शर्ट और पैंट में थे .जबकि किंग खान ने काले रंग का पठानी सूट पहन रखा था.संजय दत्त,चंकी पांडेय ,शिल्पा शेट्टी,चंकी पांडे,करण सिंह ग्रोवर और फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने भी दावत में शिरकत की.जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह,एली गोनी और जैस्मीन भसीन, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने भी बांद्रा के ताज लैंड एंड्स में स्टार-स्टडेड पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.इफ्तार पार्टी के लिए ईशा गुप्ता,निक्की तंबोली,मधुरिमा तुली, हिना खान और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू सहित कई सितारों ने चमचाते कपड़े पहन रखे थे.

ज़मा खान हाजी अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाग पर

ग़ौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी फिल्म जगत में सबसे चर्चित आयोजनों में से एक है. पार्टी शाहरुख-सलमान के प्रशंसकों में भी एक विशेष स्थान रखती है क्योंकि यह वह जगह है जहां दोनों सुपरस्टार ने 2014 में एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता को दफन कर दिया था.जदयू के प्रदेश महासचिव मेजर इक़बाल हैदर खान कहते हैं कि इस अहम इफ़्तार पार्टी में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान की शिरकत बिहार के लिए सम्मान की बात है.ज़मा खान अपने कार्यों और सादगी से जाने जाते हैं और इसकी चर्चा अब देश भर में हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.