मंथन डेस्क

PATNA:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी सदारत की कुर्सी सम्भालने के बाद पहली बार विधिवत बिहार दौरे पर हैं.कई जगहों पर उनका कार्यक्रम चल रहा है.कल मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम को सम्बोधित किया.रात्रि में जदयू एमएलसी ने उनके सम्मान में भोज रखा.आज समनपुरा में शमायल अहमद ने शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया है ,जिसमें ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी मुख्य अतिथि होंगे.

मिल्ली काउंसिल में हुआ स्वागत

ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के फुलवारीशरीफ स्थित बिहार मुख्यालय में सदर बोर्ड का गरमजोशी से स्वागत हुआ.मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी के सम्मान में कल यानी सोमवार को एक कार्यक्रमका आयोजन किया गया था.इस मौक़े पर मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीस उर रहमान क़ासमी ने उनका स्वागत करते हुए देश की वर्तमान चुनौतीपूर्ण परस्तिथि की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.इस पर बर्ड अध्यक्ष ने कहा कि हालात मुश्किल ज़रूर हैं लेकिन मायूस होने की बात नहीं है.उन्होंने मीडिया की अहमियत पर भी ज़ोर दिया.कहा कि आज मीडिया की बहुत अहमियत है.इस मौक़े पर मिल्ली काउंसिल बिहार के उपाध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम क़ासमी शमसी,मौलाना मुफ़्ती सुहैल अहमद क़ासमी,मौलाना अब्दुल बासित नदवी,नजमुल हसन नजमी,शौक़त अली रिज़वी समेत बड़ी संख्या में उलेमा और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुआ.संचालन मुफ़्ती मौलाना नाफे आरफ़ी ने किया.

जदयू एमएलसी ने दिया डिनर

ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी का बिहार दौरा पश्चिम चंपारण के ढाका ज़िले से हुआ.यहां आयोजित सीरत उन नबी कार्यक्रम में बोर्ड अध्यक्ष के साथ जदयू एमएलसी ख़ालिद अनवर भी शामिल हुए.कल रात्रि ख़ालिद अनवर ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी के सम्मान में डिनर का आयोजन किया.इस दावत ए डिनर में बिहार सरकार के मंत्री रहे अशोक चौधरी ने भी शिरकत की.उनके अलावा मिल्ली काउंसिल के मौलाना अबुल कलाम क़ासमी,मौलाना आलम क़ासमी,शिया उलेमा मौलाना अमानत हुसैन जमियत उल उलेमा के फैज़ क़ादरी भी शरीक हुए.मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी ने बिहार के मौजूदा हालात पर इत्मिनान का इज़हार किया.

आज शाम समनपुरा में कार्यक्रम

आज शाम में पटना के राजा बाज़ार समनपुरा स्थित स्थित, वेस्ट प्वाइंट स्कूल में संध्या 6 बजे संध्या नई शिक्षा नीति 2020 में हमारी भूमिका किया होगी इस कार्यक्रम का सैफुल्लाह रहमानी उद्घाटन करेंगे.वेस्ट प्वाइंट स्कूल के निदेशक शमायल अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान, भारत में शैक्षिक संगठन, निर्माण और विकास के क्षेत्र में सबसे महान और प्रसिद्ध व्यक्तित्व,ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हज़रत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी मुख्य अतिथि होंगे.इस खास मौके पर पटना शहर के बुद्धिजीविवर्ग एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.उन्होंने पटना शहर के जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में भाग ले एवं अपनी चिंता और राय व्यक्त करें.इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भी शामिल होंगी.

By admin

One thought on “पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष बिहार दौरे पर,ख़ालिद अनवर ने की दावत,शमायल के यहां आज कार्यक्रम”

Leave a Reply

Your email address will not be published.