मंथन डेस्क

कल मंगलवार(14 नवम्बर)को गोवर्धन पूजा के बहाने बिहार भाजपा ने राजद के वोटबैंक में सेंधमारी की तगड़ी तैयारी की है.बापू सभागार में आयोजित गोवर्धन पूजा में यादव समुदाय के कई प्रभावशाली चेहरे उपस्थित रहने की सम्भावना है.यादव समुदाय को रिझाने के लिए ‘गोवर्धन पूजा’का आयोजन राज्य में भाजपा के यादव चेहरे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की है.गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण को समर्पित है.उधर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का ग़ुस्सा अभी थमा नहीं है.कल वह भी सदन में कथित अपमान के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध धरना पर बैठने जा रहे हैं.मांझी अम्बेडकर स्मारक पर मौन प्रदर्शन करेंगे.मंगलवार को विपक्ष द्वारा दो बड़े राजनीतिक आयोजन से पुनः बिहार की राजनीति गरमा सकती है.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन में जीतनराम मांझी के कथित अपमान को लेकर मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.जीतन राम मांझी ने अब नीतीश कुमार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है.मांझी ने खुद एक्स पर इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे दलित समाज का अपमान किया है.मांझी ने कहा कि उनके साथ जो हुआ उससे दलित समाज शर्मसार है.दलितों के साथ-साथ महिलाओं को भी नीतीश कुमार ने छोड़ा नहीं है.मालूम हो कि नीतीश कुमार ने बीते दिनों विधानसभा में मांझी के साथ तू-तड़ाक से बात की थी और यहां तक कह दिया था कि मांझी को सीएम बनाना उनकी सबसे बड़ी मूर्खता थी.

मांझी ने कहा कि मंगलवार को अंबेडकर स्मारक पर हम मौन प्रदर्शन करेंगे.उन्होंने बताया कि लोजपा (रामविलास ) प्रमुख चिराग पासवान का भी हमें समर्थन मिला है.इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की है.पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दबे हुए समुदायों के बारे में बात करते हैं.जब राम विलास पासवान को राज्यसभा सदस्य बनाने का मौका आया तो उन्होंने क्या किया? उन्होंने अपना समर्थन नहीं दिया.अब उन्होंने जीतनराम मांझी का अपमान किया है, जो कड़ी मेहनत से आगे आए हैं.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को जलील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवंबर को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।”

वहीं दूसरी ओर, यादव समुदाय को रिझाने के लिए बीजेपी ने ‘गोवर्धन पूजा’ के अवसर पर एक बड़ा आयोजन कर यादव कार्ड खेलने की रणनीति बनायी है. इस बीच पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि यादव समुदाय के कई प्रभावशाली चेहरे पार्टी की सदस्यता के साथ उपस्थित होंगे.भाजपा ओबीसी मोर्चा के महासचिव निखिल आनंद ने कहा यह कोई सार्वजनिक सभा नहीं है.यह पार्टी में शामिल हुए यादव समुदाय के सदस्यों की बैठक है.ये वो लोग हैं, जो राजद में अपना भविष्य नहीं देखते, जो लालू परिवार से आगे नहीं बढ़ सकता.भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के लिए यादव समुदाय के बड़े चेहरे होंगे.हमें उम्मीद है कि राज्य भर से 20000 की संख्या में यादव समुदाय के सदस्य आएंगे.

By admin

2 thoughts on “कल जदयू-राजद की दोतरफा घेराबंदी;मांझी देंगे धरना तो भाजपा खेलेगी यादव कार्ड”

Leave a Reply

Your email address will not be published.