मंथन मीडिया

PATNA:भारतीय जनता पार्टी ने दानिश इक़बाल को बिहार में मीडिया मैनेज की ज़िम्मेवारी सौंपते हुए मीडिया प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया है.जबकि, पूर्व मंत्री एवं मौजूदा एमएलसी जनकराम को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है वहीं, मनोज शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसमें संयोजक का पद बड़ा है.मुंगेरवासी और पटना में निवास करने वाले दानिश काफी दिनों से बीजेपी में मीडिया प्रबंधन से जुड़े हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर शनिवार को बिहार बीजेपी मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए.सम्राट चौधरी ने इन नियुक्तियों में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा है.जनक राम के जरिए बीजेपी ने दलित कार्ड खेला है.वहीं, दानिश इकबाल को मीडिया संयोजक बनाकर अल्पसंख्यक समाज को भी साधने की कोशिश की गई है.

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद जातिगत राजनीति तेज हो गई है.राजनीतिक पार्टियां विभिन्न जातियों को साधने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी ने अपनी टीम में दलित, मुसलमान और सवर्ण नेताओं को एंट्री दी है.इसे बीजेपी की जातिगत राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

पूर्व मंत्री एवं एमएलसी जनक राम का कद बढ़ाकर उन्हें मुख्य प्रवक्ता बना दिया गया है.वे दलित समाज से आते हैं.अक्सर दलितों के मुद्दे पर वे नीतीश सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं.अब वे आरजेडी एवं जेडीयू के खिलाफ और भी मुखर होकर बीजेपी के एजेंडे का प्रचार करेंगे.इस साल जब बिहार में नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर अटकलें चल रही थीं, तब जनक राम का नाम भी चर्चा में रहा था.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बीजेपी सीएम पर दलितों के अपमान का आरोप लगा रही है.इस माहौल में बीजेपी ने एक दलित नेता का कद बढ़ाकर जेडीयू को कड़ा संदेश दिया है.

By admin

2 thoughts on “दानिश इकबाल बने बिहार भाजपा के मीडिया संयोजक”

Leave a Reply

Your email address will not be published.