मंथन डेस्क

PATNA:बिहार के बड़े उर्दू पत्रकार और क़ौमी तंज़ीम के मुख्य सम्पादक अशरफ़ फ़रीद इस वक़्त विदेश दौरे पर ब्रिटेन में हैं.बर्मिंघम से उन्होंने समय मंथन को बताया कि उर्दू हिंदुस्तान की तहज़ीब है और इस मीठी,प्यारी ज़बान की हिफ़ाज़त एवं तरक़्क़ी सबकी ज़िम्मेदारी है.उर्दू एक्शन कमिटी पिछले कई वर्षों से उर्दू को जायज़ हक़ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है.उर्दू बेदारी हफ्ता के तहत नुक्कड़ सभाओं के अलावा कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन होगा.

राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ़,पटनासिटी, आलमगंज,सब्ज़ीबाग़,दानापुर,इक़बाल हॉस्टल ,अलहिरा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित है.अब से थोड़ी देर में(11 बजे)फुलवारीशरीफ़ के ईसोपुर स्थित जन्नतुल शिफ़ा मैरेज हॉल में उर्दू बेदारी हफ्ता का आग़ाज़ होने जा रहा है.अशरफ़ फ़रीद ने उर्दू एक्शन की टीम को शुभकामनायें दी हैं.

बिटेन से वह इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.उनके दिशा-निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.70-80 के दशक के बाद पहली बार बिहार में उर्दू को लेकर तहरीक की शुरुआत हो रही है.तब सालार ए उर्दू ग़ुलाम सरवर ने उर्दू को सियासी और चुनावी एजेंडा बना दिया था.अशरफ़ फ़रीद उसी रास्ते पर बढ़ रहे हैं.उर्दू को आवाम से जोड़ रहे हैं.

By admin

2 thoughts on “अशरफ़ फ़रीद के नेतृत्व में आज से(22-28 नवम्बर)’उर्दू बेदारी हफ्ता’का आग़ाज़”
  1. you’re in reality a just right webmaster. The website loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Furthermore, The contents are masterpiece. you have performed a great task on this matter!

Leave a Reply

Your email address will not be published.