किसी जिला में दिसम्बर और किसी जिला में जनवरी से वेतन की अदायगी नहीं हुई है.इस वक़्त रमज़ान का महीना चल रहा है और जिसके अंत में मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर आ रहा है.

पटना/मंथन देश

ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इमरान आलम ने मदरसा शिक्षकों का वेतन भत्ता यताशीघ्र जारी करने की सरकार से मांग की है .मौलाना इमरान ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से मदरसों के शिक्षक कई महीनों से ल बहुत परेशान हैं और भूखमरी के शिकार हैं.उन्होंने बताया कि किसी जिला में दिसम्बर और किसी जिला में जनवरी से वेतन की अदायगी नहीं हुई है.इस वक़्त रमज़ान का महीना चल रहा है और जिसके अंत में मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर आ रहा है.इसलिए मदरसा के शिक्षक वेतन को लेकर बहुत चिंतित हैं.

अगर समय से पहले वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो ईद की खुशी शोक में बदल जायेगी.लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह उम्मीद भी जुड़ी है कि उन्होंने हमेशा मदरसा शिक्षकों का ख़्याल रखते हुए ईद से पहले वेतन का भुगतान कर चेहरे पर ख़ुशी बिखेरी है.इसलिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुज़ारिश है कि वक़्त पर मदरसों के शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की पहल करें.ताकि हर ज़िले में अलॉट्मेंट जल्द से जल्द पहुंच सके और तनख़्वाह की अदायगी को यक़ीनी बनाया जा सके.शिक्षकों की परेशनियां ख़त्म हो और ईद ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.