सम्मेलन चूंकि बहुत बड़ा है इसके लिए बिहार सरकार ने अपनी ओर से विधान परिषद के तेज़ तर्रार सदस्य डॉ.ख़ालिद अनवर को स्वागत समिति का सदस्य मनोनित किया है.उनके चयन पर समर्थकों में ख़ुशी है.
मंथन डेस्क
PATNA:पहली बार देश में विधायकों का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है.तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन’मुम्बई में 15,16,17जून को आयोजित होगा.सम्मेलन चूंकि बहुत बड़ा है इसके लिए बिहार सरकार ने अपनी ओर से विधान परिषद के तेज़ तर्रार सदस्य डॉ.ख़ालिद अनवर को स्वागत समिति का सदस्य मनोनित किया है.उनके चयन पर समर्थकों में ख़ुशी है.चंपारण के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार और जदयू के शीर्ष नेताओं के इस फैसले पर आभार व्यक्त किया है.
सभी राज्यों के विधायक एक छत के नीचे
मालूम हो कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेंस, अतुल्य भारत निर्माण फाउंडेशन और भारतीय छात्र संसद संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है.यह गैर-पक्षपातपूर्ण मंच विधायकों और एमएलसी को उनकी सराहनीय प्रथाओं को प्रदर्शित करने और नवीन विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एकजुट करेगा.इसमें सभी राज्यों के विधायक एक छत के नीचे इकट्ठे होंगे.जनता के चुने करीब 4000 प्रतिनिधि लोगों और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

हमें इकट्ठे होकर देश को आगे ले जाना है.
ख़ालिद अनवर बताते हैं कि देश भर के चुने प्रतिनिधि किन मुद्दों पर क्या सोच रखते हैं, कैसे विधायक बने, कैसे देश से जुड़े मुद्दों को निवारण किया जा सके उनके लिए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है.अब इस मंच की शुरुआत हो चुकी है.ये आगे बढ़ते रहना चाहिए.चाहे हम विभिन्न दलों से हों हमारी विचारधारा अलग हो लेकिन सब एक देश के हैं.हमें इकट्ठे होकर देश को आगे ले जाना है.
चम्पारणवासियों ने कहा हमें ख़ालिद अनवर पर गर्व है
लोकतन्त्र में विधायी कार्यों एवं नीतियों के निर्माण में सुदृढ़ीकरण हेतु होने वाले इस सम्मेलन की सफलता की ज़िम्मेदारी बिहार सरकार द्वारा ख़ालिद अनवर को सौंपे जाने पर चंपारणवासियों ने कहा है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व का हम सभी आभार व्यक्त करते हैं.हमें जदयू एमएलसी डॉक्टर खालिद अनवर साहब पर गर्व है.
जिन्होंने हम समस्त चंपारणवासियों को नित्य नई बुलंदियों पर पहुंचकर हम सभी को गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं.वह दिन दूर नहीं जब इनके दूरदर्शी राजनीति और बढ़ते क़द का फायदा हम सभी बिहारवासियों को देखने को मिलेगा.