मंथन डेस्क
PATNA:आज एमएलसी सह बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह के विकास निधि से बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अरशद अब्बास आज़ाद के मोहल्ला उसमान नगर कॉलोनी नोह्सा फुल्वारिशरीफ में सेवरेज लाइन का कार्य पूर्ण होने पर जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह,किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और मुहल्लावासियों की उपस्थिती में डॉ. समीर कुमार सिंह ने शीलापट से पर्दा हटाकर उद्घाटन कर मुहल्लावासियों को समर्पित किया.

मुहल्लावासी जलजमाव और नाली की समस्या से लम्बे दिनों से जूझ रहे थे. मुहल्लावासियों में बेहद ख़ुशी है.डॉ0 समीर कुमार सिंह के विकास निधि की विशेषता है कि अभियंता एवं ठीकेदार पुरे सही मापदंड से कार्य करते हैं.डॉ0 समीर कुमार सिंह के पिता स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह बिहार सरकार के कई विभाग के मंत्री रहते हुए बेहद ईमानदार के रूप में जाने जाते थे और दादा भी कई बार सांसद रह कर पुरे देश में ईमानदार और साफ छवी के रूप में जाने जाते रहे हैं .उन्हीं के नक्शे क़दम पर डॉ0 समीर कुमार सिंह भी चल रहे हैं