मंथन डेस्क

SUPAUL:रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट फिर एक बार इतिहास गढ़ने जा रहा है.22 जनवरी को यहां के गांधी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें दस हज़ार छात्र-छात्रायें,अभिभावक,सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिज्ञ हस्तियों की जुटान होने की सम्भावना है.कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए रोजमाइन की टीम के साथ चेयरमैन अवैस अम्बर सुपौल पहुंच चुके हैं.मीडिया मीट में उन्होंने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.सुपौल के एक हज़ार छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाने का कार्यक्रम है.जिसकी घोषणा गांधी मैदान से की जायेगी.

बिहार के कोसी का इलाका कई क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, हर बार आती बाढ़ ने इस इलाक़े को ऐसा बदहाल किया कि यहां आते-आते विकास की गति रुक सी गयी.प्रतिभा के धनी होते हुए भी 10वीं तक पढ़ने के बाद यहां के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना Infrastructure की कमी के कारण धूमिल नज़र आने लगता है, बच्चे अपना भविष्य बनाने में असमर्थ हैं.इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ” शिक्षा पर सबका अधिकार” कार्य्रकम 22 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे गांधी मैदान सुपौल में आयोजित किया जा रहा है.

जिसमें पहली बार इस क्षेत्र के विकास और शिक्षा की चिंता लेकर बिहार के कई गणमान्य एक साथ मंच शेयर कर रहे हैं.उक्त जानकारी रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर और हाजी एहसानुल हक़ ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.श्री अंबर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सबके चहेते नेता सिमरी बख्तियारपुर के विधायक चौधरी यूसुफ सलाउद्दीन, हम सबके अभिभावक हाजी एहसानुल हक, डॉ खालिद अनवर ( सदस्य बिहार विधान परिषद), कारी शोहेब ( अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण समिति बिहार विधान परिषद), हाजी मोहम्मद इर्शादुल्लाह (चेयरमैन, बिहार सुन्नी वक़्क बोर्ड पटना), सहित कई शुभचिंतक मौजूद रहेंगे.

कार्यकम में देश के कई राज्यों से शिक्षाविद भी शिरकत कर शिक्षा से कोसी की तकदीर बदलने का लेंगे संकल्प.यह कार्यक्रम कोसी वासियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, देश के कई राज्यों से शिक्षाविद कोसी की पावन धरती पर शिरकत करेंगे.जिसमें कई कॉलेजों के चेयरमैन, डायरेक्टर, और पदाधिकारी शामिल हैं.दो देशों के राष्ट्रपतियों से सम्मानित, नेशनल कॅरियर काउंसलर अवैस अंबर मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद रहेंगे.

इसलिए सभी सुपौलवासियों से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हो इसका गवाह बने,अबतक कार्यकम में आने के लिए 5200 छात्र-छात्राओं और अभिभवकों ने आने का कूपन भरा है। कार्यक्रम में आने के किये कूपन निःशुल्क है अपने नजदीकी स्टॉल से आप भी कूपन ले सकते हैं कूपन की जानकरी ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 8010786787 से ली जा सकती है.इस नंबर पर कॉल कर आप कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं

By admin

One thought on “सुपौल के गांधी मैदान में 22 जनवरी को रचा जायेगा इतिहास; रोजमाइन 1000 छात्र-छात्राओं को लेगा गोद”

Leave a Reply

Your email address will not be published.