मंथन डेस्क

GAYA:गया नगर निगम के वार्ड 26 में उपचुनाव हो रहा है.9 जून को वोट डाले जायेंगे.पूर्व पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां के इस्तीफ़ा से यह सीट ख़ाली हुई है.उन्होंने अपने मित्र पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव केलिए सीट का त्याग किया है.ऐसी मिसाल कम मिलती है.अब मुस्लिम बहुल(न्यू करीमगंज)इस सीट से मोहन श्रीवास्तव वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.मालूम हो कि मोहन वार्ड पार्षद का चुनाव हार गये थे.भोला मियां के पास दो सीट थी.एक ख़ुद की वार्ड 26 और दूसरी वार्ड 25(करीमगंज)से उनकी पत्नी तबस्सूम परवीन विजयी हुईं.


मोहन श्रीवास्तव के चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट हॉट हो गयी है.यहां से तीन उम्मीदवार और भाग्य आज़मा रहे हैं.दो अंसारी बिरादरी से हैं.यह सीट अंसारी बहुल है.इसलिए चुनाव रोमांचक हो गया है.भोला मियां ने दो दशक की राजनीति में हर हुनर सीख लिया है.अंसारी बिरादरी से ही पूर्व पार्षद फैसल आज़म और नेहाल उद्दीन को अपने साथ कर लिया है.दोनों इस वार्ड से पार्षद रह चुके हैं.फ़ैसल का कभी भोला मियां से छत्तीस का रिश्ता था.भोला मियां ने चुनाव को गम्भीरता से ले लिया है.क़ाफ़िला के साथ चुनाव प्रचार में निकल रहे हैं.डोर टू डोर सम्पर्क साध रहे हैं.मोहन उम्मीदवार हैं मगर चुनाव भोला मियां ही लड़ रहे हैं.इनकी प्रतिष्ठा फंसी हुई है.

By admin

One thought on “गया के वार्ड-26 में चुनाव प्रचार ने पकड़ा ज़ोर,भोला मियां ने सम्भाला मोर्चा”

Leave a Reply

Your email address will not be published.