मंथन डेस्क

NEWDELHI:यूपीएससी ने मंगलवार को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है.गरिमा लोहिया और उमा हरति एन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट ने सातवीं रैंक हासिल की है.वसीम अहमद भट ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 225वीं एआईआर प्राप्त की थी. वह फिलहाल मुंबई में तैनात हैं. वसीम अहमद का ये तीसरा अटेंप्ट था.

उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर से बीटेक की हुई है. 24 वर्षीय वसीम को एंथ्रोपोलॉजी की बुक्स पढ़ने और साई-फाई टीवी शोज देखने का शौक है. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट एंथ्रोपोलॉजी था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.