मंथन डेस्क

PATNA:नाराज चल रहे जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को जदयू ने एक बार फिर से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. कुछ महीने पहले जदयू ने केसी त्यागी को पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता पद से हटा दिया था.जदयू के करीब 20 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब केसी त्यागी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से केसी त्यागी पर बड़ा भरोसा करते हुए जदयू ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

दरअसल, केसी त्यागी से एक दिन पहले ही दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी.दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद से ऐसी संभावना जताई जाने लगी थी कि एक बार फिर से केसी त्यागी को पार्टी हम जिम्मेदारी दे सकती है.उम्मीदों के अनुरूप ही मुलाकात के एक दिन बाद ही जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केसी त्यागी को पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता घोषित किया है.

जदयू की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व सांसद केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है. जदयू अब उनका संगठनात्मक अनुभव चाहती है. इसलिए जदयू ने केसी त्यागी को पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

दरअसल, पिछले मार्च में जब केसी त्यागी को महासचिव पद से हटाया गया तब यह सियासी सुर्खियां बन गया था. बाद में जदयू की ओर से सफाई दी गई कि केसी त्यागी ने खुद ही पार्टी की जिम्मेदारी से हटाए जाने की मांग की थी. लेकिन अब दो महीने बाद ही फिर से त्यागी को पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बना दिया गया है. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले जिस विपक्षी एकता को मजबूत करना चाहते हैं उसमे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी के ऐसे नेता की तलाश है जो सभी पार्टी से बेहतर सामंजस्य स्थापित करे. इसलिए त्यागी को पार्टी ने फिर से अहम जिम्मेदारी दी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.