मंथन डेस्क

PATNA:पांचवें चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान ने देश के जनता जनार्दन को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी समझदारी ने लोकतंत्र के इस उत्सव को जनता का चुनाव बना दिया.वो बधाई के पात्र इस लिए हैं कि सभी धार्मिक नेतृत्व वाली पार्टियों के लाख बहकाने के बावजूद जनता जनार्दन ने जिस सौहार्दपूर्ण रवैया के साथ पांचवें चरण का मतदान किया है,किसी चरण में हिन्दुओं और मुसलमानों ने इन बड़े नेताओं द्वारा बहकाने की तमाम कोशिशों को नाकाम कर दिया.

अशफाक़ रहमान कहते हैं कि इसके लिए देश की जनता की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. गुंडे-मवाली लोगों द्वारा हंगामा करने की मंशा को दरकिनार कर देने के नज़रिया से बहुत शांतिपूर्ण मतदान माना जायेगा.हालिया दशक में पहली बार गम्भीर मतदान हो रहा है.जनता ने अपनी सूझबूझ से लोकतंत्र के महत्व और मज़बूती में अबतक महती भूमिका निभायी है.

जेडीआर नेता का कहना है कि अभी धर्म आधारित राजनीति ने देश की जनता से तीन चीजें छिन्ने की कोशिश की है.शिक्षा,स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था.ये पहले भारत में सस्ते दरों पर उपलब्ध थी.जिसको कुख्यात राजनीतिक दलों ने आसमान तक पहुंचा दिया.आज डॉक्टर,वकील और शिक्षक लाखों में धंधा कर रहे हैं.ये तीनों लोग आज गरीब और लाचार लोगों से बाहर की चीज़ हैं.पहले सौ रुपया में जो उच्च शिक्षा प्राप्त होती थी उसे हासिल करने में लाखों करोड़ों लग रहे हैं.उसी तरह आम आदमी को मामूली बीमारी के इलाज के लिए खेत-ज़मीन बेचना पड़ जा रहा है .वही हालत न्याय व्यवस्था की है.ऐसे में यह चुनाव आने वाले कल के भारत का भविष्य तय करेगा.जो भी सरकार आने वाली है उसे जनता को मालिक मान कर काम करना चाहिए.

By admin

5 thoughts on “बहकाने की कोशिश को नाकाम करने और सौहार्दपूर्ण मतदान के लिए जनता-जनार्दन को बधाई:अशफाक़ रहमान”

Leave a Reply

Your email address will not be published.