गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का किसी भी मीडिया (समय मंथन)को दिया गया यह पहला इंटर्व्यू है.समय मंथन के ग्रूप सम्पादक सेराज अनवर ने उनसे exclusive बातचीत की है

कितने प्रतिशत मुस्लिम वोट मिलने की सम्भावना है?
जवाब:तीस प्रतिशत

आधार क्या है?
जवाब:मेरे रिश्ते मुसलमानों से मज़बूत रहे हैं.कभी हिन्दू-मुस्लिम नहीं किया.विकास हमारा मूल मंत्र है.सबके लिए काम किया.गया में हज भवन बनाने की पहल हमने की.मुस्लिम मंत्री के रहते फ़ाइल ग़ायब हो गयी.हमारा स्पष्ट नज़रिया और काम के आधार पर लोग वोट करेंगे,मुसलमान भी.वह मुझे पसंद करते हैं.

कभी राम को आपने फेक बताया था फिर अयोध्या गये,इससे मुस्लिम मतदाता पर फर्क़ नहीं पड़ेगा?
जवाब:मन्दिर कौन नहीं जाता,मस्जिद कौन नहीं जाता.यह इंसान के व्यक्तिगत मामले हैं.किसी धर्म को इससे कोई परेशानी होगी मुझे नहीं लगता.

1991 में राजेश कुमार ने आपको पराजित कर दिया था,इस बार उनके बेटे आपके सामने है.1991 आपके दिमाग़ में तो नहीं घूम रहा?
जवाब:हम चीजों को याद नहीं रखते,भूल जाते हैं.यह 1991 नहीं है.2024 चल रहा है.सब कुछ बदल गया है.

आप तीन बार लोकसभा चुनाव हार गये,इस बार सहानुभूति वोट मिलेगा,लोग कह रहे जिता दो भाई?
जवाब:सहानुभूति तो है लोगों की मगर यह भी चल रहा है कि जीतेंगे तो मंत्री बनेंगे.जीत का एक आधार यह भी होगा.

सुना आप चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे भाजपा ने कहा बेटा नहीं आपको चुनाव लड़ना होगा?
जवाब:नहीं,भाजपा का कोई दबाव नहीं था.मेरे बेटे संतोष ने कहा पापा आप जीतेंगे तो पावरफुल मंत्रालय मिलेगा.हम लड़ें और जीते तो वह नहीं मिल सकता.नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जी ने बैठक में अपने बग़ल में हमारी कुर्सी लगवाई ,यह सम्मान बताता है उनके दिल में हमारे लिए कुछ तो चल रहा है.

मंत्रालय तो तब मिलेगा जब भाजपा सत्ता में लौटेगी?
जवाब:दो सौ प्रतिशत हम सत्ता में आ रहे हैं.नरेन्द्र मोदी ही सत्ता में रहेंगे
.

By admin

3 thoughts on “जीतन राम मांझी से समय मंथन का दो टूक सवाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published.