Patna:बाग़ी गुट ने लोजपा की कमान पशुपति पारस को सौंप दी.सूरजभान सिंह के भाई और लोजपा के सांसद चंदन सिंह ने दावा किया कि पशुपति पारस को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया जाना पहले से तय हो गया था.पार्टी के 95 फीसद लोग इस पर सहमत थे.इ‍सलिए नतीजे को लेकर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए.लोजपा कार्यकारिणी की बैठक में प्रिंस राज नहीं पहुंचे हैं.पांच बागियों में चार ही सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में शामिल हुए.

रामविलास पासवान की विरासत की जंग तेज होती जा रही है.एक ओर पटना में पारस समर्थकों की बैठक चल रही थी तो दूसरी ओर दिल्ली में चिराग पासवान कानून विशेषज्ञों से सलाह ले रहे थे.सूत्रों का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.साथ ही और बागियों को भी बर्खास्‍त करने की तैयारी चल रही है.कंकड़बाग स्थित सूरजभान सिंह के आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ थी.अंदर बैठक चल रही थी.किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवान भी मौजूद थे.माहौल में राजनीतिक गरमाहट बढ़ती जा रही है.चिराग समर्थकों के हंगामे के आसार को देखते हुए चुनाव का जगह बदला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.