Patna:शनिवार को बिहार प्रदेश जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उतरी बिहार के अध्यक्ष मोहम्मद जमाल ने कोर कमिटी साथ बैठक की.मालूम हो कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को चार भाग में बांट दिया गया है.उतरी बिहार और दक्षिण बिहार के अलग – अलग अध्यक्ष बनाये गये हैं.दिलचस्प बात यह है कि दोनों बिहार में एक-एक मुस्लिम महिला को भी सदारत की कुर्सी दी गयी है.इस वक़्त एक प्रकोष्ठ के चार अध्यक्ष हैं.आसमा ख़ातून और कहकशां परवीन भी उतरी और दक्षिण बिहार की अध्यक्ष हैं.पुरुष में दक्षिण बिहार के अध्यक्ष गया के अलेक्ज़ेंडर खान को बनाया गया है.

मेजर इक़बाल हैदर खान उतरी बिहार के अध्यक्ष मोहम्मद जमाल का स्वागत करते

जदयू का यह पहला प्रकोष्ठ है जिसे खंड-खंड में बांटा गया है.पार्टी के बाक़ी प्रकोष्ठ यथावत है.संयुक्त बिहार के अध्यक्ष दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख़्तर हुआ करते थे.उन्होंने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को काफी मेहनत से सींचा.उन्हें मौजूदा प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया था.कहते हैं कि इस बात का उन्हें गहरा सदमा लगा था.अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को एक अदद दफ़्तर भी नसीब नहीं है.मजबूरन हाईकोर्ट मज़ार पर मीटिंग करनी पड़ी.इस मौक़े पर आर जे दानिश,मेजर इकबाल हैदर खान,अब्दुल बाकी, गुलाम गौस राइन, बॉबी भाई, शफी अहमद, आदिल अहमद, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.