Siwan:बिहार AIMIM के पांचों विधायक शनिवार को राजद के दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने सिंमाचल से सिवान पहुंचे.बेटे ओसामा से मुलाक़ात की और उन्हें ढाढ़स बनधाया.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल इमान ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब के साथ राजद का रवैया सही नहीं रहा.बीमारी की हालत में उनसे मिलने कोई नहीं गया.उनकी मौत के बाद जब ओसामा दिल्ली में अकेले थे तो भी राजद ने परिवार का साथ नहीं दिया.उनके शव को बिहार नहीं लाने दिया गया.शहाबुद्दीन साहब एक सुलझे और बड़े नेता थे.उनकी मौत साज़िश के तहत हुई है,जिसकी जांच होनी चाहिए.

AIMIM उनके परिवार और ओसामा के साथ है और खड़ा रहेगी.अख़्तरुल इमान के साथ शाहनवाज़ आलम,अंजार नईमी,इज़हार आसफ़ी,रुकनुद्दीन शामिल थे.मालूम हो कि शहाबुद्दीन परिवार से सिवान में मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अभी तक सिवान नहीं गये हैं.जिससे शहाबुद्दीन समर्थकों में ग़ुस्सा है.हालांकि लालू के दूसरे बड़े बेटे तेजप्रताप प्रतापपुर जा कर ओसामा से मुलाक़ात की थी.