असल लड़ाई तीसरे और चौथे की है.जिसके लिए पांच टीमों न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और श्रीलंका में संघर्ष है

Seraj Anwar/Patna

हालांकि,इसकी उम्मीद ज़ीरो है.लेकिन,कहते हैं कि क्रिकेट में एक मैच से पासा पलट जाता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचीं थी.उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड्स से हारना जरूरी था. हुआ भी ऐसा ही, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और इस तरह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की लाइफलाइन मिल गई और उसने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया था.पाकिस्तान के साथ ऐसा कई बार हुआ.लेकिन,मौजूदा अंक गणित को समझना ज़रूरी है.भारत इकलौती टीम है जो सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है.द.अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल की दहलीज़ पर है.भारत को अभी तीन मैच खेलना खेलना है और द.अफ़्रीका को भी तीन मैच खेलना है.भारत बाक़ी तीन मैच हार भी जाती है तब भी कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा,टॉप पायदान पर बनी रहेगी.द.अफ़्रीका को भी कोई मुश्किल नहीं आने वाला है.

इसमें सिर्फ पाकिस्तान को दो मैच खेलना है.अभी उसके पास 6 अंक है. न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया के पास 8-8 अंक है और दोनों टीमों को तीन-तीन मैच खेलना है. अफगानिस्तान के पास 6 अंक है और इसे भी तीन मैच खेलना है.श्रीलंका को भी तीन मैच खेलना है लेकिन उसके पास 4 ही अंक है.अब यहां से देखिये, न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया एक मैच भी जीतती है तो 10 अंक के साथ थोड़ा सेफ पोज़ीशन में रहेगी.मान लीजिए दोनों टीमें अपना दो दो मैच हार जाती है.अब दोनों टीमें 10 अंक पर हैं.पाकिस्तान आख़िर के दो मैच जीत लेती है तो उसके भी 10 अंक हो जायेंगे.अब तीन टीम 10 अंक की बराबरी पर.इधर श्रीलंका ज़ोर लगाती है और बाक़ी के तीनों मैच जीत लेती है तो वह भी 10 अंक पर. अफगानिस्तान तीन में से दो मैच जीतती है उसका अंक भी 10 हो जायेगा.तब बेहतर रनरेट से सेमीफ़ाइनलिस्ट तय किये जायेंगे.बांग्लादेश को हरा कर पाकिस्तान ने रनरेट अपना सुधारा है.यह टीम अभी पांच पायदान पर है.भारत और द.अफ़्रीका को छोड़ इन टीमों का ˈनॉक्‌आउट्‌ शुरू हो चुका है यहां से जो टीम हारेगी विश्व कप से बाहर होती जायेगी.

जो टीम फंसती नज़र आ रही है वह है न्यूज़ीलैंड.शुरू के लगातार चार मैच जीतने के बाद पिछला दो मैच हार चुकी है.आज उसका द.अफ़्रीका से है जो पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर रही है.4 नवम्बर को न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला पाकिस्तान से और 9 को श्रीलंका से होगा. न्यूज़ीलैंड केलिए सभी मैच टफ है.पाकिस्तान लय में लौट चुका है.पाकिस्तान का आख़री मुक़ाबला 11 नवम्बर को इंग्लैंड से है जो पहले बाहर हो चुकी है.पाकिस्तान 10 अंक तक पहुंच सकता है यानी सेमीफ़ाइनल तय. न्यूज़ीलैंड 8 अंक पर अटक सकता है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है . ऑस्ट्रेलिया का रुकना मुश्किल है.श्रीलंका को भारत,बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड से खेलना है.अफगानिस्तान को नीदरलैंड ,ऑस्ट्रेलिया और द.अफ़्रीका से खेलना है.सेमीफ़ाइनल की लड़ाई बेहद रोमांचक स्टेज में है. पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल से बाहर नहीं है.जो समीकरण बन रहा है ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान चौथी टीम हो सकती है. बाहर होने का ख़तरा सबसे अधिक न्यूज़ीलैंड पर मंडरा रहा है.आज ही तय हो जायेगा न्यूज़ीलैंड आगे बढ़ती है या नहीं.आज न्यूज़ीलैंड हारती है तो 4 तारीख़ को पाकिस्तान को भी न्यूज़ीलैंड को हराना ही होगा.मेरे हिसाब से श्रीलंका , अफगानिस्तान आगे नहीं बढ़ पायेगी.वैसे क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.