मंथन डेस्क
PATNA:पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह पिछले चार दिनों से बीमार हैं,उन्हें डेंगू हो गया है.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पारस अस्पताल पहुंचें.चन्द्रशेखर सिंह का प्लेटलेट्स घट गया था,अब हालत स्थिर है. पटना में एक बार फिर से डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह भी डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. हालत खराब होने के बाद उन्हें सरकारी हॉस्पिटल के बदले पटना के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल पारस में भर्ती करवाया गया. जहां अब उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीएम के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी.एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर चढ़ाया गया है.अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, रविवार को पटना में कुल छह डेंगू पीड़ित मिले हैं.इनमें तीन बांकीपुर, एक अजीमाबाद, एक एनसीसी अंचल और एक दानापुर से मिले हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू के कुल 96 पीड़ित ही अबतक सामने आए हैं.जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल एनएमसीएच और पीएमसीएच में अबतक 11 लोग ही भर्ती हुए हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में अबतक 30 से ज्यादा मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं.
अकेले पारस अस्पताल में पांच मरीज इलाज करा रहे हैं.राजधानी के कुछ बड़े निजी अस्पतालों के ओपीडी के अलावा मोहल्लों के क्लिनिकों में प्रैक्टिस करनेवाले फिजिशियन के यहां नियमित रूप से डेंगू के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं.
पटना के बांकीपुर के बाद अब कंकड़बाग भी हॉट स्पॉट बन गया है.सरकारी आंकड़ों की मानें तो पिछले डेढ़ माह में अबतक कुल 96 डेंगू संक्रमितों में से 30 से ज्यादा बांकीपुर अंचल के बाजार समिति और इसके आसपास के मोहल्ले के हैं.वहीं कंकड़ाबग से भी 10 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं.कंकड़बाग के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक बड़े निजी पैथ लैब की मानें तो अब प्रतिदिन 100 बुखार पीड़ितों की जांच में 12 से 15 लोग डेंगू पीड़ित मिलने लगे हैं। बाजार समिति, कुम्हरार, पटना सिटी के लोहरवाघाट, दानापुर, स्टैंडरोड, मसौढ़ी, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्रा अंचल, नया गांव, बांसकोठी, दीघा, गुलजारबाग, इंद्रपुरी, कुम्हरार, एक्जीबिशन रोड, जक्कनपुर आदि जगहों से डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं.जलजमाव से प्रभावित इन मोहल्लों में पिछले वर्ष भी डेंगू का प्रकोप था। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नौबतपुर, मसौढ़ी, बख्तियारपुर से भी डेंगू पीड़ितों का मिलना जारी है.
It’s really very complex iin thijs busy lifte tto listten news onn Television,
tthus I simplly use worl wikde wweb foor thazt reason, and take the most up-to-date news.
Wow, that’s what I waas searching for, what a stuff! existing here at his website, hanks
admi of ths website.
I think wht yyou published wass very reasonable. But, what
about this? suppose yoou wfote a catchier title? I ain’t suggesting
your information iss not good., but suppose yyou addded somethinjg
that grabbed people’s attention? I mmean पटना के डीएम को हुआ
डेंगू, देखने पहुंचे नीतीश,पारस में
चल रहा इलाज » manthantoday iis kinda vanilla.
Youu coul lopok aat Yahoo’s front pwge annd watch hhow they writte post headlines
tto grab viewerrs too click. You migh ttry adding a vide oor a relatdd pic oor ttwo too
get readers interesteed about everything’ve written. Juust mmy opinion,
iit ould make yyour possts a littlle bitt more interesting.