मंथन डेस्क


PATNA:पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रो० फिरोज मंसूरी ने बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल के काफिले पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले पर गहरी नाराजगी का इजहार किया है ।उन्होंने कहा कि सामंती ताकत नीतीश कुमार के पसमान्दा अति पिछड़ों के लगातार सशक्तिकरण से घबरा कर अति पिछड़ा पसमान्दा समाज पर जानलेवा हमला कर रही है। शीला जी के काफिले पर हमला वंचित समाज पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा की मधुबनी जिला के फुलपरास लोहिया चौक पर जिस तरह शीला मंडल के काफिले पर हमला हुआ है ,उनके समर्थकों को मारा पीटा गया ,उनके सुरक्षा चक्र को तोड़ा गया,यह घोर निन्दनीय कदम है । पसमान्दा मुस्लिम समाज बिहार सरकार से शीला मंडल की‌ सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत करने तथा सुरक्षा में हुई चूक की‌ उच्च स्तरीय जांच की‌ मांग करती है ।हमले में शामिल सभी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी अविलम्ब हो ताकि इस हमले के पीछे का असली चेहरा बेनकाब हो सके । ‌‌‌

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.