मंथन डेस्क

PATNA:अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान ने दो दिन पूर्व जो आश्वासन दिया था उसकी पहल तेज़ हो गयी है.आज 3 बजे बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बैठक बुला ली है.इस बैठक में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की भी शिरकत होगी.

पटना के अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉल के किराया वृद्धि मामला पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की आमिर सुबहानी के साथ तीन बजे बैठक होनी है.बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान भी मौजूद रहेंगे.बिहार राज्य सुन्नी वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.

बुधवार को अंजुमन इस्लामिया में आयोजित बैठक में ज़मा खान ने आश्वासन दिया था कि इस मसला का हल दो दिनों में निकल आयेगा.प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक प्रमुख सदस्य बारी आज़मी ने मंथन टुडे को बैठक की सूचना देते हुए बताया कि आज मुनासिब किराया के मसले का हल निकल सकता है.प्रतिनिधमंडल में आफ़ाक अहमद खान,बारी आजमी,मुमताज़ अहमद,तौफ़ीक़ अहमद,इंतेख़ाब आलम के शामिल होने की सम्भावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.