मंथन डेस्क

PATNA:जदयू प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज गया शहर में निकला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च में हुजूम टूट पड़ा.भारी भीड़ से उत्साहित जिलाध्यक्ष महानगर राजू बरनवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जम कर हमला बोला.कहा कि पीएम मोदी लगातार कहा करते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा, बेरोजगारों को रोजगार दूंगा लेकिन इसके विपरित काम कर रहे हैं.पूंजीपतियों के हाथों सरकारी संस्थाओं को बेच रहे हैं.गरीबी मिटाने के बजाय गरीबों को मिटाने में लगे हैं.मोदी जी जो कहते हैं वो करते नहीं हैं.देश के किसान आज हताश और परेशान हैं.सरकार की नीतियों के कारण आत्महत्या करने को विवश है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में जो भी विकास कार्य किये उसे जनता को बताएंगे और मोदी सरकार के झूठे वादों से लोगों को अवगत कराएंगे.

देश में विद्वेष फैलाना बंद करो

जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद एवं जिलाध्यक्ष महानगर राजू बरनवाल,पूर्व विधायक अभय कुशवाहा,पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,संगठन प्रभारी जदयू मुकेश विद्यार्थी एवं जदयू के हजारों साथियों के द्वारा बिहार प्रदेश जदयू पार्टी के आह्वान पर गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकालने के क्रम में अंबेडकर पार्क,गया से होते हुए जीबी रोड से निकलकर टावर चौक तक सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया.भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने के निर्णय के तहत जागरूकता मार्च निकाल कर लोगों को केंद्र सरकार की मंशा को बताने का काम किया है, साथ ही जदयू के हजारों साथियों ने एक स्वर में कहा
“नीतीश कुमार जिंदाबाद-जिंदाबाद’
संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो,जुमला नहीं हकीकत चाहिए,
चौकीदार नहीं कामगार चाहिए, इन सब नारों के साथ जदयू के हजारों साथियों ने कहा देश में विद्वेष फैलाना बंद करो”

नौजवानों को ठगने का काम किया गया


द्वारिका प्रसाद ने गया जिले की जनता से कहा केंद्र की भाजपा सरकार बेरोजगारी के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा 2014 में हमारी सरकार बनेगी तो हम दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे लेकिन 8 वर्षों में कितने नौजवान को नौकरी मिला?जबकि 16 करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलना चाहिए था लेकिन नौकरी के बदले सरकार ने सभी नौजवानों को ठगने का काम किया. देश के सभी उपकरण को निजी कंपनी अदानी अंबानी को बेच दिया मोदी जी ने वर्ष 2014 में बिहार की जनता से वादा किया था कि हम बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देंगे विशेष राज्य की दर्जा तो नहीं मिला.मोदी जी सिर्फ जुमलेबाजी पर विश्वास करते हैं.इन्होंने सेना की बहाली में 2019 को 300000 नौजवान सेना की बहाली में कंप्लीट किए लेकिन उनको नौकरी नहीं मिला नौकरी के बदले नौजवानों को सेना में नौजवानों को अग्निवीर बनाने का काम किया वह भी 4 साल सेना में रहेंगे.इसके बाद वह बेरोजगार होकर सड़क पर चलाएंगे इन्हीं के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय वर्गीय ने कहा था की अग्निवीर 4 साल सेना में नौकरी करने के बाद जब रिटायर हो जाएंगे तब हम उनको भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में गार्ड की नौकरी के लिए पार्टी कार्यालय में रखेंगे. महंगाई इतनी बढ़ गई है

मार्च में ये भी हुए शामिल

आटा,सब्जी,दाल,बिस्कुट ,दूध जैसे रोजमर्रा चीजों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का दोहन कर रहे हैं.इन्होंने एक योजना चलाई उज्जवला योजना इसमें गैस सिलेंडर लोगों को दिया गया.2014 से पहले सिलेंडर की कीमत ₹425 थी और आज 2022 में 1250रु हो गए.यह सरकार जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर देश में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.उक्त मार्च में लालजी प्रसाद, गोपाल प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अमर चंद्रवंशी जी, किरण देवी, अमर जी, दीपक नटराजन जी, अर्जुन राम जी, सहिबूल बाक़ी उर्फ प्रिंस सहित हजारों लोग शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.