मंथन डेस्क

NEW DELHI:आज सोनिया गांधी से फिर पूछताछ होनी है.कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं.उनके राहुल-प्रियंका भी हैं.नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ करेगी. ईड़ी के पास 50 सवालों की लिस्ट है, जिसमें से 25 पूछे जा चुके हैं.उनके साथ ही दफ्तर में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी, जो उनकी दवाएं लेकर गई हैं.हालांकि उन्हें उस कमरे में रहने की इजाजत नहीं होगी, जहां सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी.

इधर, सोनिया से ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ के बाहर सुरक्षाबलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं.कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है.इस बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर जुटे हैं.इसके अलावा संसद में भी कांग्रेसियों की ओर से हंगामे के आसार हैं.इससे पहले ईडी सोनिया गांधी से गुरुवार को करीब तीन घंटे पूछताछ कर चुका है.कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ पूरे देश में सत्याग्रह करने का ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.