मनीष

ARRAH :भारतीय रेड क्रास सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय जीरो माइल में तीन दिवसीय निःशुलक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।आज के स्वास्थ जांच शिविर का नेतृत्व रेडक्रॉस स्वास्थ्य समिति के संयोजक सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के रूंगटा ने किया और कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।जिनमें मुख्य रूप से डा राजेश कुमार सिंह कान,गला रोग विशेषज्ञ सह वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस आरा, डॉ अरुण कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ,डा रंजना वर्षा एवं डा अनिल कुमार सिंह दन्त रोग विशेषज्ञ, डा राजीव रंजन चर्म रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर राजकुमार मंडल फिजिशियन सह सर्जन ने अपना सहयोग प्रदान किया। कुल 300 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर डा एस के रूंगटा ने बताया कि छोटी उम्र के बच्चों में नाक एवं कान तथा आखों की बीमारी ज्यादातर कॉमन देखी जाती है। कुछ ऐसे स्वास्थ संबंधी बातें भी होती हैं, जिनपर ना तो बच्चे सब कुछ बता पाते हैं और ना ही माता-पिता विशेष ध्यान देते हैं। मुख्य रुप से यदि बच्चे को सर्दी बुखार होता है तभी जल्द डाक्टर के पास ले जाया जाता है।

ऐसे में जांच शिविर में कुछ विशेष बीमारियां निकलन कर आती हैं तो माता पिता उन पर विशेष ध्यान देकर इलाज करा सकते हैं ।केन्द्रीय विद्यालय में प्रतिवर्ष दो बार शिविर का आयोजन किया जाता है ,जिसमें रेडक्रॉस की सक्रिय भागीदारी रहती है ।इस तरह का प्रयास अन्य विद्यालय द्वारा भी किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रेडक्रॉस की सचिव डा विभा कुमारी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्या द्वारा स्वास्थ जांच शिविर लगाने का आग्रह किया गया था जिसके मद्देनजर आज तीन दिवसीय आयोजन किया गया जो दो दिनों तक और चलेगा।आज के कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य विजय मेहता एवं डॉ एस के रूंगटा के सहयोगी पप्पू जी और विजय कुमार ने बहुत ही सक्रिय योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.