ऐसे व्यक्ति को चुना जाना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का मान बढ़ा सके.पार्टी के बंधन से मुक्त स्वतंत्र सोच की शख़्सियत को ही राष्ट्रपति होना चाहिए.अभी तक इस पद के लिए खानापूर्ति ही होती रही है.मौजूदा चुनाव में यशवंत सिन्हा माक़ूल उम्मीदवार हैं.

मंथन डेस्क

PATNAकल सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व जनता दल राष्ट्रवादी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की हिमायत में अपील जारी करते हुए कहा है कि बेशक द्रौपदी मुर्मू महिला और आदिवासी समाज से आती हैं मगर राष्ट्रपति चुनाव में रायसीना हिल को पार्टी और जाति कार्ड से अलग रखना चाहिए.राष्ट्रपति का पद बहुत ही गरिमापूर्ण है.इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुना जाना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का मान बढ़ा सके.पार्टी के बंधन से मुक्त स्वतंत्र सोच की शख़्सियत को ही राष्ट्रपति होना चाहिए.अभी तक इस पद के लिए खानापूर्ति ही होती रही है.मौजूदा चुनाव में यशवंत सिन्हा माक़ूल उम्मीदवार हैं.

जेडीआर के राष्ट्रीय संयोजक अशफ़ाक़ रहमान का कहना है कि यह सही है कि समाज के पिछड़े सभी वर्ग आदिवासी,अल्पसंख्यक,महिलाओं को राजनीतिक संस्थानों में बराबरी की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.लेकिन राष्ट्रपति के पद पर उस व्यतित्व को विराजमान होना चाहिए जो देश की आर्थिक,सामाजिक,राजनीतिक हालात पर पार्टी स्तर से उपर उठ कर नज़र रखे और विदेशी शासकों को भी प्रभावित करने की क़ाबिलियत रखता हो.यशवंत सिन्हा में यह तमाम खूबी मौजूद है.एपीजी अब्दुल कलाम के बाद यशवंत सिन्हा सबसे योग्य राष्ट्रपति साबित हो सकते हैं.अशफ़ाक़ रहमान कहते हैं कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के वोटरों को पार्टी से उपर उठ कर वोट करना चाहिए.इस बार का राष्ट्रपति चुनाव देश की दिशा तय करेगा.लोकसभा चुनाव की तरह कल फिर पछताना न पड़े,इसलिए सोच-समझ कर वोट करने की जरूरत है.

जेडीआर नेता का कहना है कि यशवंत सिन्हा की जीत और हार देश की जीत और हार होगा.यशवंत सिन्हा खुले विचार के व्यक्ति हैं.देश की राजनीतिक,सामाजिक,आर्थिक संरचना के जानकार हैं.राष्ट्रपति ऐसा हो जो ख़ुद फैसला के सके.किसी पार्टी से बंधा न हो.रबड़ स्टम्प से न नवाज़ा जाये.भारत के राष्ट्रपति पर अंतरराष्ट्रीय समूह की नज़र होती है.उसकी क़ाबिलियत से देश गौरवान्वित होता है.जैसे एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति पद पर रह कर देश का मान बढ़ाया,उसी तरह यशवंत सिन्हा भी राष्ट्रपति हो सकते हैं.अशफ़ाक़ रहमान ने वोटरों से निवेदन किया है कि पार्टी उम्मीदवार को नहीं,राष्ट्रपति पद के लिए वोट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.