सेराज अनवर

PATNA:नफ़रती लोगों को लगता है कि देश का मुसलमान सिर्फ पत्थर चलाना ही जानता है.कंक्रीट काम करना नहीं आता.तो सुनिए,आज ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर पूरे मुल्क में विरोध की स्तिथि है,वैसे में उत्तरप्रदेश के कानपुर की तरह बिहार के गया के मुस्लिम युवकों ने अपने समाज से अग्निवीर बनाने का बीड़ा उठाया है. जुमे की नमाज़ में शहर के सभी मस्जिदों के इमामों नरेन्द्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना में शामिल होकर अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित किया.यही नहीं मस्जिदों के बाहर और अन्य प्रमुख स्थानों पर अग्निपथ योजना संबंधित पोस्टर चिपकाये गये हैं.इसके अलावा हैंडबिल बांटे जा रहे हैं.

चंद नौजवानों की सराहनीय पहल


तीन दिनों पूर्व गया शहर में मुस्लिम समाज के कुछ नौजवान बैठे और मंथन किया कि अग्निपथ योजना मुसलमानों के सेना में जाने का सुनहरा मौक़ा है.क्यों नहीं सिर्फ बात करने की बजाय प्रैक्टिकल किया जाए और आनन-फ़ानन में योजना का ड्राफ़्ट तैयार किया गया.सोशल एक्टिविस्ट फ़ैयाज़ खान,सलाहुद्दीन फरहाद,मोहम्मद जावेद आदि ने तय किया कि मुस्लिम नौजवानों को योजना की मुकम्मल जानकारी दी जाये.इसके लिए पोस्टर और हैंडबिल छपवाने का निर्णय लिया गया.एक दिन में पोस्टर और हैंडबिल छप कर भी आ गया.हैंडबिल ,पोस्टर हिन्दी में है,जिसमें पूरी जानकारी दी गयी है कि कितना वेतन मिलेगा और सेवनिवृत्ति के बाद कुल कितनी रक़म मिलेगी.उर्दू में एक अपील भी जारी की गयी है.जिसमें कहा गया है कि उक्त योजना कितना लाभदायक है.बताया गया है कि देश में चल रहे बहुचर्चित अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि अभी वायु सेना में भर्ती केलिए 5 जुलाई तक ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया चलेगी.बच्चे देश की इस योजना का पूर्ण लाभ उठायें और आवेदन ज़रूर करें.ताकि देश के विकास में हमारी भी महत्वपूर्ण भूमिका रहे.किसी तरह की कठिनाई के लिए सम्पर्क नम्बर भी दिया गया है.अहम बात यह है कि पोस्टर,हैंडबिल में किसी का व्यक्तिगत नाम नहीं है.

फ़ैयाज़ खान क्या कहते हैं?


इस मुहिम से जुड़े फ़ैयाज़ खान कहते हैं कि केंद्र सरकार की इस योजना का हम समर्थन करते हैं.इस योजना से युवाओं को रोज़गार मिलेगा,सेना को भी मज़बूती मिलेगी.युद्ध के हालात में हमारे अग्निवीर मददगार साबित होंगे और हमारे नौजवानों को भी देश पर मर मिटने का मौक़ा मिलेगा.ऐसे भी मुस्लिम समाज में बेरोज़गारी एक बड़ा मसला है.अग्निपथ मुसलमानों के लिए एक नेमत है,इससे चूकना नहीं चाहिए.फ़ैयाज़ खान ने मंथन टुडे को बताया कि आपसी सहयोग से दस हज़ार हैंडबिल छपवाये गए हैं और कुछ पोस्टर भी.पोस्टर मस्जिदों और प्रमुख जगहों पर साटे गए हैं.हैंडबिल मुस्लिम इलाक़ों में बंट रहे हैं. जुमा की नमाज़ बाद आज मस्जिदों के बाहर भी हैंडबिल बांटे गये .हमारे लड़के हैंडबिल के साथ शहर में फैल गये हैं.मस्जिद के इमामों से भी जुमा नमाज़ में अग्निपथ योजना के तहत मुस्लिम नौजवानों को अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित करने की गुज़ारिश की गयी.कानपुर की तर्ज़ पर गया शहर में भी इमाम हज़रात मोदी सरकार की किसी योजना की सफलता केलिए अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.