कमला कान्त पाण्डेय

PATNA:बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने का फैसला हो गया.सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मत से सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया.कैबिनेट से जल्द ही निर्णय लेकर जनगणना कराई जाएगी.इसके लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा. जातिगत जनगणना के मसले पर‍ विचार-विमर्श के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी. इसमें कुल 9 दल शामिल हुए. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने पर सर्वसहमति से फैसला लिया गया. कास्‍ट सेंसस की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि जातिगत जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंकड़ों को प्रकाशित भी किया जाएगा. इससे पहले जातिगत जनगणना करने वालों को उचित प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी है. सबसे खास बात यह है कि जातिगत जनगणना को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करने पर निर्णय लिया गया है.इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का अहम बयान आया है.उन्होंने मुसलमानों ख़ास कर पिछड़ी जाति के मुसलमानों की भी गिनती करने की मांग उठायी है.गिरीराज सिंह भाजपा के फ़ायरब्रांड नेता माने जाते हैं.उन्होंने कहा है कि हिंदू के साथ-साथ मुसलमानों की जातियों की भी गणना हो.भाजपा जातीगत जनगणना का विरोध नहीं करती है,बल्कि हम चाहते हैं कि सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना हो.यह बयान उन्होंने मुस्लिम बहुल सीमांचाल के कटिहार जिले में बुधवार को दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.