गया/मंथन डेस्क

गया-अरवल-जहानाबाद स्थानीय निकाय के तहत विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने द बोधि पैलेस रिसोर्ट, में पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह,जदयू गया जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद,भाजपा गया जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी,एनडीए गठबंधन के प्रतिनिधियों, प्रखंड-अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधियों,प्रखंडों के प्रतिनिधियों एवं पूर्व विधायक-गण महेश सिंह यादव,कृष्णनंदन यादव, अजय पासवान, रामचंद्र यादव,सुरेंद्र प्रसाद आदि के साथ एक बैठक आहूत की. उक्त बैठक में मनोरमा देवी ने वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास की ,साथ ही हमेशा उनके साथ रहने का भरोसा भी दिलाया.

उन्होंने कहा कि दो दशक से नीति-सिद्धांत और नैतिकता की राजनीति की है. स्थानीय निकाय-प्रतिनिधियों की लड़ाई को मजबूती से लड़ा है.यही कारण है कि सरकार ने उनकी बातों पर गौर किया और कई मांगें पूरी हुई.आगे भी वे इस लड़ाई को लड़ेंगी और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान और हक-अधिकार की लड़ाई को लड़ेंगी, साथ ही मनोरमा देवी ने कहा कि कुछ लोग मौसम के अनुरूप राजनीति करते हैं.चुनाव आते ही अपने बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए पैसे के बूते चुनावी राजनीति में आ जाते हैं फिर पूरे परिदृश्य से गायब हो जाते हैं.ऐसे लोग स्थायी और टिकाऊ नहीं हो सकतें.ऐसे लोग जनसेवा नहीं बल्कि राजनीति के बूते मेवा खाने की योजना बनाते हैं.विधान-परिषद के वर्तमान चुनाव में वोटर जनप्रतिनिधि हैं.ये लोग इन बातों को समझतें हैं.उन्होंने कहा कि मेरे कारण वोटरों को कभी शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, इनके अधिकार के लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहेंगीं.


उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू राजू बरनवाल, मंत्री संतोष कुमार सुमन(अनुसूचित जाति/जनजाति, लघु-सिंचाई),पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार, मंत्री लेसी सिंह(ख़ाद्य आपूर्ति सह चुनाव प्रभारी), सांसद गया विजय मांझी, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा,शौकत अली,अभय कुशवाहा, जितेंद्र दास, सोनम दास, मुकेश चौधरी,रामलखन स्वर्णकार ,गोपाल प्रसाद,अमर चंद्रवंशी, बमबम चंद्रवंशी सहित एनडीए गठबंधन के हज़ारों नेतागण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.