गया/मंथन डेस्क

बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल द्वारा करीमगंज कब्रिस्तान के निकट प्रस्तावित प्रांगण में जदयू की बैठक आहूत की गई.उक्त बैठक में दिवगंत तनवीर अख्तर साहब की पत्नी रोजिना नाज़िश (एमएलसी,जदयू) को करीमगंज गया के लोगों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, साथ ही एमएलसी साहिबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का ‘समाज सुधार यात्रा’ के क्रम में दिनांक 4 जनवरी 2022 को गया की पावन भूमि पर आगमन प्रस्तावित है.उक्त कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित कर कहा कि गांधी मैदान गया में विकास-पुरूष नीतीश कुमार जी के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को उनके मुखारबिंद से सुनें और जन-मानस तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुचानें का काम करें.

इसी क्रम में श्री बरनवाल ने कहा कि एमएलसी साहिबा गया जिले की बहू के साथ ही सभी समाज के लोगों तक विकास-पुरूष नीतीश कुमार की योजनाओं को पूरा करवाने की कोशिश करेंगीं. इस मौक़े पर राजू बरनवाल ने विशेष तौर से मुस्लिम समाज से गुज़ारिश की है कि मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा में ज़रूर शामिल हों.इस कार्यक्रम में जिला जदयू के सहभागिता के लिए तैयारी बैठक आहूत की गई.उक्त बैठक में जिला जदयू अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद,लालजी प्रसाद,गोपाल प्रसाद एवं विशेष कार्यकारिणी के सदस्य , प्रदेश पदाधिकारी , जिला कमेटी , प्रकोष्ठों के पूर्व जिलाध्यक्ष , प्रखंडों के अध्यक्ष , सेक्टर अध्यक्ष एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.