नई दिल्ली/मंथन डेस्क

जनता दल (यूनाइटेड) नार्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल के चेयरमैन एन एस एन लोथा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान मणिपुर के दौरे पर हैं .जहां प्रदेश जदयू के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात और बैठक कर रहे हैं.मणिपुर प्रदेश जदयू अगले महीने 18 दिसंबर को एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रहा है जिसे जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह संबोधित करेंगे.श्री लोथा और आफाक अहमद खान का मणिपुर दौरा ज़मीनी स्तर के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से निहित है एवं मणिपुर के आम लोगों से जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 15 वर्षों के सुशासन के मॉडल जिसमें महिला सशक्तिकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण प्रमुख हैं.उसके प्रति भी जो मणिपुर की जनता में एक विश्वास और आशा का माहौल हैं उसे सबसे जोड़ना है आगे बढ़ाना है.

मणिपुर के आम लोगों में न्याय के साथ विकास और नीतीश कुमार के सुशासन से जदयू के प्रति एक सकारात्मक रुझान हुआ है जिसे और मज़बूती से आगे बढ़ाने के लिये पार्टी लगातार मणिपुर में काम कर रही है.नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में सुशासन के जिस मॉडल पर काम किया है उसमें महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से 33 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में आरक्षण और देश में पहली बार महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण प्रमुख हैं.राज्य की देश में सर्वाधिक विकास दर है.मणिपुर के लोगों में सकारात्मक विकास की राजनीति और उसके मॉडल की अपेक्षा है .इसलिय वो जदयू की तरफ अपना हाथ बढ़ा रहे हैं और जदयू उनकी अपेक्षाओं पर लगातार काम करेगी.मणिपुर के आम लोग खास कर महिलाएं बहुत मेहनती हैं लेकिन अवसर की कमी और विकास के सही मॉडल नहीं होने से उनके विकास की संभावनाएं कमतर होती जा रही.जदयू विकास के नीतीश कुमार के मॉडल के साथ मणिपुर में काम कर रही है.जनता का नज़रिया हमारे पक्ष में बढ़ता जा रहा है.पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मणिपुर प्रभारी सांसद आर. पी. मंडल का दौरा भी अभी हुआ जिसमें सभी पक्षों ने पार्टी के प्रति एक नया विश्वास व्यक्त किया.संगठन लगातार काम कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.