करीमुल्लाह/मधुबनी

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गीदराही गांव में उस समय कोहराम मच गया जब सड़क दुर्घटना में इलाजरत एक ही परिवार से पिता और पुत्र दोनों की मृत्यु की खबर लोगों को मिली.इस घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया.मृतक की पहचान गीदराही गांव निवासी 67 वर्षीय परीक्षण राउत व उनके ही पुत्र 37 वर्षीय मनोज राउत के रूप में किया गया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विगत पंद्रह अक्टूबर शाम करीब पांच बजे की है.जहां मृतक दोनों पिता और पुत्र हिसार गांव में दुर्गापूजा देखने बाइक से जा रहे थे.इसी क्रम में एक बाइक चालक ठोकर मार फरार हो गया, जिसके बाद पिता को इलाज के लिए पीएमसीएच भर्ती करवाया गया, जिसकी मृत्यु पांच दिन बाद ईलाज के क्रम में ही हो गई.वहीं पुत्र का मृत्यु आज बुधवार की अहले सुबह पारस हॉस्पिटल में हो गई है.मृतक मनोज का दो पुत्र व एक पुत्री है.इन दोनों की मृत्यु से परिवार में मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है.इनको हर हाल में सरकार से मुआवजा मिलनी चाहिए.वहीं इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र अरविंद कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. आरोप है कि घटना के दिन धपहर टोल के समीप चौक पर हिसार लक्ष्मी टोल निवासी शंकर मुखिया का दुकान है, उसी दुकान पर बाइक चालक खड़ा था औऱ उसी चालक ने मेरे भाई और पिता को ठोकर मार दी, जिससे दोनों का मृत्यु हो गई.इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.