पटना/मंथन डेस्क

तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत खड़गपुर नगर परिषद के सेतूहार, तुलसीपुर मुंगेर,टेटिया, पटेल नगर, बंबर,लगमां कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह को तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की है.


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन डी ए के प्रत्याशी को वोट देने को लेकर काफी उत्साह है.लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के राज में न्याय के साथ हर क्षेत्र का समुचित विकास हुआ है.उन्होंने कहा कि बिहार में हुए कार्यो का मुक़ाबला कोई दूसरा राज्य नहीं कर सकता है.आजादी के बाद ये पहली सरकार है जिसनें वोट दिया उसका भी विकास हुआ, जिसनें वोट नहीं दिया उसका भी विकास किया गया.हमारी सरकार को बिहार के गरीबों,शोषितों,किसानों नौजवानों एवं सभी की चिंता है.लोगों नें कहा हमें नीतीश कुमार का मॉडल पसंद है.1990-2004 के बिहार के लोग बिहारी कहलाना अपमान समझते थे लेकिन अब लोग गर्व से कहते हैं कि हम बिहार के हैं. राज्य और देश के लोग उन्हें सम्मान के नजरों से उसकी ओर देखते हैं ये काम बिहार की सरकार ने किया है


बिहार के लोगों को अमन चैन और शांति का राज पसंद है.इस अवसर पर उनके साथ विधायक दामोदर रावत, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, जदयू नेता निर्मल सिंह, जदयू नेता दिनेश मंडल,युवा जदयू लोकसभा प्रभारी धनंजय देव, डब्ल्यू कुशवाहा
,पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.