इस जागरूकता अभियान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के कर्मी तथा पारा विधिक स्वयंसेवक लगातार अपना योगदान कर रहे हैं।

आरा/मनीष

आजादी के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया जागरूकता तथा आउटरीच कैंपेन के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वधान में 15 अक्टूबर को भोजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार आरा के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं तथा निशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता, आपराधिक पीड़ित प्रतिकर तथा आगामी 11 दिसंबर 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमें आज जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ रामापुर सनदियां, छोटकी सनदियां, बड़की सनदियां तथा उसके आसपास के ग्रामीण इलाके शामिल हैं।

पारा विधिक स्वयंसेवक की टीम मोबाइल वैन के माध्यम से, नुक्कड़ के माध्यम से, शहर के प्रमुख पंडालों में तथा घर-घर जाकर लोगों को उपरोक्त संदर्भ में जागरूक करते हुए हैंड बिल वितरण कर रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पारा विधिक स्वयंसेवक की टीम मोबाइल वैन के माध्यम से, नुक्कड़ के माध्यम से, शहर के प्रमुख पंडालों में तथा घर-घर जाकर लोगों को उपरोक्त संदर्भ में जागरूक करते हुए हैंड बिल वितरण कर रही है। पारा विधिक संघ सेवक का कार्य समाज के निचले तबके के लोगों को सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु जागरूक करना है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर भोजपुर के जिला वासियों को न केवल फिजिकल तौर पर बल्कि बल्कि सोशल मीडिया के द्वारा भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के कर्मी तथा पारा विधिक स्वयंसेवक लगातार अपना योगदान कर रहे हैं। विदित हो कि यह जागरूकता कार्यक्रम 02 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू की गई थी जो 14 नवंबर 2021 तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम प्राधिकार द्वारा किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.