डॉ अरुण कुमार मयंक / बिहारशरीफ


नालन्दा जिला जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने प्रदेश से अनुमोदन के बाद बिहारशरीफ कार्यालय में नवगठित 158 लोगों की जिला कमिटी की सूची जारी की है. इसमें अध्यक्ष के अलावा 29 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 01 कोषाध्यक्ष 02 प्रवक्ता, 35 सचिव, 32 कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इनके अलावा जिला कमिटी में पदेन सदस्य के रूप में सदस्य लोकसभा, सदस्य राज्यसभा, सदस्य विधान सभा, सदस्य विधान परिषद, नालन्दा से जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सदस्य लोकसभा, पूर्व सदस्य राज्यसभा, पूर्व सदस्य विधान सभा, पूर्व सदस्य विधान परिषद, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामिल हैं. इस कमिटी में पार्टी के निष्ठावान, समर्पित व पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है. इसमें विभिन्न धर्म, जाति एवं वर्ग के लोगों का समायोजन किया गया है तथा युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता देने की भी कोशिश की गई है. यद्यपि जिलाध्यक्ष ने अपनी तरफ से कमिटी को संतुलित बनाने का भरपूर प्रयास किया है, पर नालन्दा जिला की इस नई कमिटी में आरसीपी सिंह गुट का प्रायः सफाया हुआ सा जान पड़ता है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने पत्रकारों के समक्ष दावा किया है कि पार्टी को घर-घर तक पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है, पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है.
मौके पर उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव ने नई कमिटी से अपेक्षा की है कि मुखर होकर पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता विपक्ष की नाकामियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए.
मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिद्दीकी एवं विधानसभा प्रभारी ई. अजय पटेल ने कहा कि पूरी पार्टी परिवार की तरह मिलकर काम करेगी और जदयू को बुलंदी तक ले जाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगी.
नवमनोनीत जिला प्रवक्ता शशिकान्त कुमार टोनी ने कहा कि सुखद बिहार-संपन्न बिहार-खुशहाल बिहार बनाने में पार्टी के सभी लोग अपनी-अपनी भूमिका अदा करेंगे.

12,865 thoughts on “नालन्दा:जदयू की नई कमिटी गठित, आरसीपी गुट का सफाया,निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह”
  1. doxycycline vs minocycline It has been hypothesized that cytokine- mediated changes in the expression and function of adhesion molecules together with inappropriate activation of leukocytes and endothelial cells are key factors influencing vessel inflammation and damage.

  2. how much does cialis cost Brain metastases must be confirmed by radiology report Participants must have an magnetic resonance imaging MRI of the brain within 28 days prior to registration and must have central nervous system metastases with at least one measurable brain metastasis 1