पटना/मंथन डेस्क

मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया है. देश की इस बेटी की सफलता पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट में सिल्वर पदक अपने नाम किया है और इसी के साथ ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब रहा है.

चानू ने 11 साल की उम्र में एक लोकल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. बाद में, उन्होंने विश्व और एशियाई जूनियर चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपने अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने दोनों में पदक जीते.मणिपुर की राजधानी इम्फाल की रहने वाली मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को इम्फाल में हुआ था. 26 वर्षीय मीराबाई चानू को बचपन में तीरंदाजी का शौक था और वो इसी में अपना करियर भी बनाना चाहती थी. लेकिन 8वीं कक्षा के बाद उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की ओर हो गया और फिर उन्होंने इसी में आगे बढ़ने का फैसला किया. दरअसल इम्फाल की वेटलिफ्टर कुंजरानी को प्रेरणा मानकर चानू भी भारोत्तोलन में दिलचस्पी लेने लगी थी.

मीराबाई चानू अब तक देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं. साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 2016 के रियो ओलंपिक गेम्स के क्वालीफाई मैच में चानू ने अपनी प्रेरणा वेटलिफ्टर कुंजरानी को हराकर रियो ओलंपिक्स में अपनी जगह बनाई थी. मीराबई ने 2017 में हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 2018 में कॉमन वेल्थ गेम्स में भी चानू ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अप्रैल 2021 में ताशकंद में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दौरान, मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा भार उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. दूसरी ओर, चानू को स्नैच में खराब प्रदर्शन के कारण एशियाई मीट में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था.

44 thoughts on “टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू के बारे में क्या जानते हैं”
  1. There was a slight discrepancy in detection of tdTom mRNA in the striatal complex and median eminence which was only very rarely detected by mRNA in the present study, but which was reported for the Slca3 Cre line Table 3 cheapest cialis Mirtazapine Mirtazapine is the first in a new class of antidepressants, the noradrenergic and specific serotonergic antidepressants

  2. Looking at this article, I miss the time when I didn’t wear a mask. totosite Hopefully this corona will end soon. My blog is a blog that mainly posts pictures of daily life before Corona and landscapes at that time. If you want to remember that time again, please visit us.

  3. If it is essential that blood be given simultaneously, at least 20 mEq of sodium chloride should be added to each liter of mannitol mannitol mannitol injection injection solution to avoid pseudoagglutination what does clomid do The types of surgery for breast cancer include the following

  4. 35 Specific genetic aberrations tend to be seen in low grade DCIS and the low grade neoplasia family; for example, it has long been recognized that loss of 16q is typical in low grade disease, with high grade disease showing more frequent gain of 17q tadalafil cialis from india

Leave a Reply

Your email address will not be published.