बिहारशरीफ़/डॉ अरुण कुमार मयंक

बिहारशरीफ के भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार ने आज अपने किसान सिनेमा, सोहसराय के परिसर में स्वास्थ विभाग के सहयोग से कोरोना टीका कैंप लगावाया.इसमें सैकड़ों लोगों को टीका लगाया गया.विधायक की मौजूदगी में आयोजित इस टीका कैम्प में सोशल डिस्टेनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जबकि विधायक खुद एमबीबीएस डॉक्टर हैं.


इस मौके पर विधायक डॉ सुनील ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए.उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि जुलाई माह के अंत तक बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत लोगों को यह टीका लग जाए एवं आगामी कुछ माह में विस क्षेत्र में टीका शत-प्रतिशत लग जाए.उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है.टीका ही इससे सुरक्षा दे सकता है.इसलिए लोग टीका लेने से घबराये नहीं.


आज के इस टीका अभियान में जिला कार्य समिति सदस्य धीरेंद्र रंजन, बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष नीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, बिपिन कुमार, महेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, टुनटुन कुमार एवं स्वास्थ विभाग के क्रमचारी सहित अनेक लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.