देहरादून/मंथन डेस्क

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दे दी है.हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि हाईकमान ने ही रावत को इस्तीफा देने के लिए कहा है.नड्डा को भेजे अपने खत में तीरथ ने कहा- मैं 6 महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता. ये एक संवैधानिक बाध्यता है.

शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है.पर्यवेक्षक के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे.रावत को भाजपा आलाकमान ने बुधवार को दिल्ली तलब किया था.वहां गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनसे मुलाकात की थी.पिछले एक हफ्ते से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड में एक बार फिर मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है.उनके इस्तीफे के पीछे संवैधानिक मजबूरी को वजह बताया जा रहा है.वे अभी राज्य के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.यही बात उनके मुख्यमंत्री बने रहने के आड़े आ रही है.

One thought on “उत्तराखंड में 4 महीने बाद फिर नया सीएम,तीरथ का इस्तीफ़ा”
  1. Looking at this article, I miss the time when I didn’t wear a mask. baccaratcommunity Hopefully this corona will end soon. My blog is a blog that mainly posts pictures of daily life before Corona and landscapes at that time. If you want to remember that time again, please visit us.

Leave a Reply

Your email address will not be published.