बिहारशरीफ/डॉ अरुण कुमार मयंक


नालन्दा के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने गुरुवार को नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ में सेहत केंद्र का उद्घाटन किया.इस अवसर पर नालन्दा कॉलेज ने जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर भी लगाया.इसमें 200 लोगों को कोविशील्ड टीका दिया गया.


इस मौक़े पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सिविल सर्जन का स्वागत करते हुए कहा कि हम इस सेहत केंद्र के माध्यम से युवाओं के स्वास्थ्य से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को सुलझाने का काम करेंगे.उन्होंने टीकाकरण को लेकर शहर के लोगों में उत्साह पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ज़रूरत पड़ने पर आगे भी कॉलेज समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को निभाएगा.प्राचार्य ने सिविल सर्जन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह जिला प्रशासन संस्थाओं के सहयोग से समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाते रहे.


मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ने कहा कि सेहत केंद्र युवाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.आज के युवा शारीरिक और मानसिक समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं.उन्होंने टीकाकरण शिविर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन की सराहना की और आगे भी सहयोग की अपेक्षा की.सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ विनीत लाल ने कहा कि नालन्दा कॉलेज ज़िले का एकमात्र कॉलेज है, जिसे इसके लिए सरकार ने चुना.उन्होंने कहा कि कोरोना काल में युवाओं के बीच मानसिक अवसाद की समस्या सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है और ऐसे में यह केंद्र परिसर के छात्र- छात्राओं को इन सब से उबारने में निश्चित रूप से मददगार साबित होगा.


इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन ने बिहार सरकार और ज़िला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि कॉलेज के विद्यार्थी इसका अधिकाधिक लाभ उठाएंगे.सेहत केंद्र के पीयर एडूकेटर अमित कुमार और निधी कुमारी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य समस्याओं पर संजीदगी दिखाएं और भ्रांतियों से बचें.इस अवसर पर डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ चंद्रिका प्रसाद, डॉ मंजुश्री प्रसाद, डॉ भावना, डॉ उपेन मंडल आदि शिक्षकों के अलावे प्रिंस पटेल, चन्द्रमणि पटेल, प्रिंस सक्सेना, रोहित तिवारी, प्रिंस सक्सेना, निभा, सुरभी, प्रशांत आदि छात्रों ने सेहत केन्द्र-सह-टीकाकरण शिविर की व्यवस्था में सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.